scorecardresearch
 

बिट क्वाइन की तर्ज पर लॉन्च की जा रही थी वर्चुअल करेंसी, STF ने 12 को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि इस करेंसी के लॉन्चिंग के मौके पर 80 से ज्यादा लोग मौजूद थे. क्वाइन लॉन्च करने वाले प्रामोटर इसकी खूबियां बताकर लोगों को ब्लॉक सिस्टम से कैसे जोड़ा जाए, इसकी जानकारी दे रहे थे. प्रामोटर्स ने दावा किया था कि वे चंद दिनों में सिर्फ कुछ हजार रुपए लगाकर लखपति बन सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा के होटल में चल रही थी लॉन्चिंग
  • एसटीएफ ने छापा मारकर 12 लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तर के नोएडा से एसटीएफ ने बिट क्वाइन की तर्ज पर वर्चुअल करेंसी लॉन्च कर रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. नोएडा के सेक्टर-62 स्थित होटल पार्क एसेंट के हॉल में द क्वाइन केक नाम की वर्चुअल करेंसी लॉन्च की जा रही थी. उसी वक्त एसटीएफ ने ये कार्रवाई की है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस करेंसी के लॉन्चिंग के मौके पर 80 से ज्यादा लोग मौजूद थे. क्वाइन लॉन्च करने वाले प्रामोटर इसकी खूबियां बताकर लोगों को ब्लॉक सिस्टम से कैसे जोड़ा जाए, इसकी जानकारी दे रहे थे. प्रामोटर्स ने दावा किया था कि वे चंद दिनों में सिर्फ कुछ हजार रुपए लगाकर लखपति बन सकते हैं. 

एसटीएफ के छापे के बाद मची अफरा-तफरी

लॉन्चिंग के दौरान अचानक एसटीएफ ने छापा मारा. इसके बाद होटल में अफरा तफरी मच गई. लॉन्चिंग में आए मेहमानों को जब पता चला कि उनके साथ ठगी होने वाली थी, तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, करेंसी लॉन्च कर रहे प्रोमोटर साइन सिटी ठग कंपनी के पुराने कर्मचारी हैं, जो अपने पुराने मालिक की तर्ज पर चंद दिनों में करोड़पति बन ठगी के रूपए लेकर विदेश में बसने की योजना बना रहे थे. 

Advertisement

12 लोग गिरफ्तार

एसटीएफ ने क्वाइन लॉन्च करने वाली कंपनी की एक महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दो लक्जरी कार, डेढ़ लाख रुपए, कई फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मिले हैं. इनमें से अधिकांश की तलाश साइन सिटी मामले में यूपी पुलिस की ईओडब्ल्यू कर रही थी. हाईकोर्ट ने भी इनकी गिरफ्तारी न होने पर ईओडब्ल्यू को पिछले दिनों फटकार लगाई थी. 


 

Advertisement
Advertisement