scorecardresearch
 

पंचायत चुनाव: बिजनौर में परिणाम आने से पहले पथराव, ​फायरिंग से दहशत, 16 गिरफ्तार 

चुनाव परिणाम आने से पहले हार-जीत पर हुई बहस को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इसके बाद हुई फायरिंग से दहशत फैल गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
X
यूपी पंचायत चुनाव परिणाम आने से पहले हुआ जमकर पथराव
यूपी पंचायत चुनाव परिणाम आने से पहले हुआ जमकर पथराव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रधानी के चुनाव को लेकर हुई थी बहस
  • दोनों पक्ष के 16 लोगों को किया गिरफ्तार 
  • पुलिस ने FIR दर्जकर शुरू की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पंचायत चुनाव का परिणाम आने से पहले कराल गांव में बवाल हो गया. यहां पर प्रधानी के चुनाव में हार-जीत को लेकर दो पक्षों में पहले तो विवाद हुआ. इसके बाद एक पक्ष की ओर से जुलूस निकाला गया, तो दूसरे पक्ष ने विरोध किया, इसी बात पर माहौल गर्म हो गया और पथराव के बाद फायरिंग हो गई.

Advertisement

इस गांव की है घटना 
बिजनौर के गांव कराल में प्रधानी के चुनाव का परिणाम आज आ रहा है. इससे पहले सुबह के समय गांव के दो पक्षों में अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर हार जीत को लेकर बहस शुरू हो गई. ये बहस इस कदर बढ़ गई, कि दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया, जमकर हुई पत्थरबाजी से गांव में भगदड़ मच गई. इस दौरान फायरिंग भी हुई. गांव में हुए पथराव और फायरिंग की सूचना मिलते ही भारी संख्या में इलाका पुलिस गांव में पहुंच गई. 

16 आरोपी गिरफ्तार 
पुलिस के आने पर माहौल शांत हो सका. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार आ​रोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं इस घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. गांव में एहितयातन पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे चुनाव परिणाम आने तक किसी भी प्रकार से माहौल न बिगड़ने पाए. हालांकि फायरिंग की घटना पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि तमंचे से एक फायर किया गया था. 

Advertisement
    बता दें उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आज रिजल्ट आ रहे हैं. यूपी में 58,189 ग्राम पंचायतों, 7, 32, 563 ग्राम पंचायत सदस्य, 75, 855, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और यूपी के सभी 75 जिलों में 3051 जिला पंचायत सदस्यों को चुनने के लिए चार चरणों में मतदान हुए. मतों की गिनती शुरू हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement