उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पंचायत चुनाव का परिणाम आने से पहले कराल गांव में बवाल हो गया. यहां पर प्रधानी के चुनाव में हार-जीत को लेकर दो पक्षों में पहले तो विवाद हुआ. इसके बाद एक पक्ष की ओर से जुलूस निकाला गया, तो दूसरे पक्ष ने विरोध किया, इसी बात पर माहौल गर्म हो गया और पथराव के बाद फायरिंग हो गई.
इस गांव की है घटना
बिजनौर के गांव कराल में प्रधानी के चुनाव का परिणाम आज आ रहा है. इससे पहले सुबह के समय गांव के दो पक्षों में अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर हार जीत को लेकर बहस शुरू हो गई. ये बहस इस कदर बढ़ गई, कि दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया, जमकर हुई पत्थरबाजी से गांव में भगदड़ मच गई. इस दौरान फायरिंग भी हुई. गांव में हुए पथराव और फायरिंग की सूचना मिलते ही भारी संख्या में इलाका पुलिस गांव में पहुंच गई.
16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के आने पर माहौल शांत हो सका. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं इस घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. गांव में एहितयातन पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे चुनाव परिणाम आने तक किसी भी प्रकार से माहौल न बिगड़ने पाए. हालांकि फायरिंग की घटना पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि तमंचे से एक फायर किया गया था.