scorecardresearch
 

जमकर शराब पी, जहर खाया, बच गया तो फांसी लगा ली, 24 घंटे में 3 बार सुसाइड की कोशिश

एक शख्स को जिंदगी से ऐसी नफरत हुई क‍ि उसने 24 घंटे में तीन बार की आत्महत्या की कोश‍िश की. पहले बेसुध होने तक शराब पी, होश आया तो जहर खाया, फिर फांसी लगा ली लेक‍िन तीनों बार बच गया.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती तीन बार सुसाइड का प्रयास करने वाला शख्स.
अस्पताल में भर्ती तीन बार सुसाइड का प्रयास करने वाला शख्स.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शराब पीने के बाद शख्स ने खाया जहर, मौत नहीं आई तो फांसी पर लटका
  • पत्नी से होता था व‍िवाद, अब अस्पताल में चल रहा है इलाज

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक, खुदकुशी के तीन प्रयास कर चुका है. किसी के बताने पर उसने पहले ज्यादा शराब पीकर जान देने की कोशिश की. असफल रहा तो जहर खाया. बच गया तो फांसी लगा ली. युवक का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

मामला बैतूल के चिचोली थाना इलाके के पाठाखेड़ा का है. डॉक्टरों के मुताबिक, चिचोली सीएचसी से रैफर होकर जिला अस्पताल भेजे गए 35 साल के रविन्द्र कटारे ने आत्महत्या के लिए एक साथ तीन प्रयास किए हैं.

शराब का नशा उतरा तो खा ल‍िया जहर  

डॉक्टर अजय महोरे का कहना है कि रविन्द्र ने पहले बेसुध होने तक शराब पी. जब उसे होश आया तो उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. उसके बाद भी बच गया तो फांसी के फंदे पर लटक गया. जहरीला पदार्थ तो निकाल दिया गया है, लेकिन उसकी हालत गंभीर है. डॉक्टर के मुताबिक मरीज बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहा है, जिसके चलते इलाज में दिक्कत आ रही है. बताया जा रहा है कि युवक की खुद की टैक्सी है. वह शुक्रवार सुबह ही घर लौटा था. 

Advertisement

भाई विनोद ने बताया कि रविन्द्र द्वारा कुछ खा लेने और फांसी लगाने की जानकारी मिलने पर वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचा है. शायद भाभी सीमा से कुछ अनबन हो गई थी जिसके चलते उसने पहले खूब शराब पी और फिर कुछ खा लिया. उसने क्या खाया इसकी जानकारी नहीं है. इसके बाद उसने घर में ही फांसी लगाने का प्रयास भी किया. समय पर देखने से उसे फंदे से नीचे उतार लिया. 

युवक की हालत गंभीर होने पर पुलिस उसके बयान नहीं ले पाई है. चिचोली थाना टीआई अजय सोनी का कहना है क‍ि चिचोली अस्पताल से सूचना नहीं आई है, इस मामले की जानकारी लेकर जांच की जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement