scorecardresearch
 

MP: नवजात के शव को जबड़े में दबाए घूम रहा था आवारा कुत्ता, सन्न रहे गए लोग

खरगोन में एक आवारा कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाए घूमता रहा. जिसने भी इस मंजर को देखा वो सहम गया. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से कुत्ते के मुंह से नवजात के शव को निकाला. फिर तुरंत ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

Advertisement
X
नवजात के शव को मुंह में दबाए घूम रहा था कुत्ता, जांच में जुटी पुलिस
नवजात के शव को मुंह में दबाए घूम रहा था कुत्ता, जांच में जुटी पुलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवजात का शव मुंह में दबाकर घूमता रहा कुत्ता
  • पुलिस नवजात के शव को पहचान करने में जुटी
  • इस मंजर को देखकर सन्न रहे गए लोग

मध्य प्रदेश के खरगौन से एक दर्दनाक खबर देखने को मिली है. जहां पर एक आवारा कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाए घूमता रहा. जिसने भी इस मंजर को देखा वो सहम गया. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से कुत्ते के मुंह से नवजात के शव को निकाला. फिर तुरंत ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लोगों का कहना है कि शव को कुत्ते ने बुरी तरह से चबा डाला था. जिससे यह पता लगाना मुश्किल हो गया था कि यह शव लड़के का है या लड़की का.
   
घटना सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया 

Advertisement

खरगोन शहर के जैतापुर चौकी क्षेत्र के साकेत नगर में एक आवारा कुत्ता मुंह में नवजात का शव दबाए कॉलोनी में घूमने लगा. यह नजारा देखकर कॉलोनी के लोग सहम गए. किसी तरह से कुत्ते के मुंह से नवजात से शव को छुड़वाया. कॉलोनी में रहने वाले संदीप नंदूरकर ने बताया कि एक आवारा कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाकर इधर-उधर घूम रहा था. नवजात का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था. बड़ी मुश्किल से शव को कुत्ते मुंह से निकाला और पुलिस को मामले की जानकारी दी.

नवजात का शव मुंह दबाए इधर-उधर घूमता रहा कुत्ता  

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कुत्ते के मुंह से दबाने के बाद नवजात के शव क्षत-विक्षत हो गया था. पीएम रिपोर्ट के बाद ही नवजात के लिंग का पता लग पाएगा. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात का शव कुत्ते को कहां से मिला और किसका है. अभी तक इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है.
 

Advertisement

पुलिस नवजात के शव की जांच करने में जुटी 

वहीं इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा होगा. आवारा कुत्तों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन प्रशासन की तरफ से इस तरफ अबतक कोई भी सख्त कदम अबतक नहीं उठाए गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं भी इलाके में बढ़ीं हैं.  

Advertisement
Advertisement