मंगलवार सुबह हरियाणा के रेवाड़ी में हुए सड़क हादसे में फर्स्ट ईयर के छात्र की मौत हो गई. वह घटना के दौरान खुद ही कार चला रहा था. बताया जा रहा है कि कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधे डिवाइडर में लगे पेड़ से जा टकराई.
हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी का बम्पर टूट कर अलग हो गया. अगले हिस्से के परखच्चे ही उड़ गए. दरवाजा टूट गया और कार की छत तक मुड़ गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक की पहचान अक्षित के रूप में हुई है. वह अपने माता-पिता की एकलौती संतान था.
देखें वीडियो...
जानकारी के मुताबिक, घटना रेवाड़ी शहर के बाईपास स्थित कर्नल रामसिंह चौक पर हुई. शहर के चांदपुर की ढाणी का रहने वाला अक्षित सुबह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर घर से निकला था. वह राजेश पायलेट चौक से अभय सिंह चौक की तरफ जा रहा था. कर्नल रामसिंह चौक के पास उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर पर लगे पेड़ से जा टकराई.
हादसे में अक्षित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत ही घटना की जानकारी मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पुलिस का कहना है कि फिलहाल एक्सीडेंट किस कारण से हुआ यह कह पाना मुश्किल है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. यह अभी बता पाना मुश्किल है कि एक्सीडेंट तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगड़ने से हुआ या कोई और वजह थी.
गाड़ी हुई तहस-नहस
एक्सीडेंट के बाद हुई कार की हालत को देखकर गाड़ी की स्पीड का अंदाजा लगाया जा सकता है. कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो चुका है. गाड़ी की छत भी उखड़ गई और बम्पर तो टूट कर दूर गिर गया था. सामने का कांच पूरी तरह से टूट गया.