ग्वालियर में एक छात्रा ने अपने प्रोफेसर के खिलाफ रेप केस दर्ज कराया. पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार भी कर लिया. अब प्रोफेसर की पत्नी ने छात्रा के पिता पर रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही ब्लैकमेलिंग करने का आरोप भी लगाया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, शहर की कंपू और सिरोल पुलिस ने बलात्कार के दो अजीबो-गरीब मामले दर्ज किए हैं. दोनों ही मामले एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, जिनमें रेप, छेड़खानी और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए गए हैं. शहर के प्रतिष्ठित शासकीय कमला राजा कन्या स्वशासी महाविद्यालय (KRG) के बायोटेक्निक विषय के एचओडी संतोष यादव के खिलाफ छात्रा ने रेप और ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया.
मामला दर्ज होने के बाद कंपू थाना पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, छात्रा के केस दर्ज कराने के करीब 6 घंटे बाद सिरोल पुलिस थाने में प्रोफेसर की पत्नी ने छात्रा के पिता पर रेप करने और ब्लैकमेल करने के आरोप में केस दर्ज करा दिया. हालांकि, छात्रा के पिता को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
प्रोफेसर ने चेंबर में बुलाया था- छात्रा
पीड़ित बीएससी की छात्रा ने अपनी रिपोर्ट में लिखाया है कि साल 9 अप्रैल 2022 के दिन प्रो. संतोष यादव ने उसे अपने चेंबर में बुलाया था. एग्जाम में अच्छे नंबरों से पास कराने का और नौकरी लगवाने में का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. बीते एक साल से उसे परेशान कर रहा है.
कार में किया छात्रा के पिता ने रेप - प्रोफेसर की पत्नी
महिला का कहना है कि एक बार उसके पति की छात्रा से बात हो रही थी. इसी को लेकर उसका अपने पति से विवाद हो गया. इसके बाद वह अपनी बहन के घर चली गई थी. किसी तरह से उसको छात्रा के पिता का नंबर मिला, बातचीत करने पर छात्रा के पिता ने महिला को एजी ऑफिस पुल के नजदीक बुलाया और उसे कहा कि 20 लाख रुपए का इंतजाम कर लो तो मामला दर्ज नहीं किया कराया जाएगा. फिर छात्रा का पिता उसे कार में बिठा कर कलेक्ट्रेट पहाड़ी पर ले गया था और रेप किया था.
बाप-बेटी दोनों मिले हुए हैं - प्रोफेसर की पत्नी
प्रोफेसर की पत्नी का कहना है कि पति पर आरोप लगाने वाली छात्रा भी इस ब्लैकमेलिंग में शामिल है. छात्रा ने मुझसे कहा था कि यदि 20 लाख रुपये का इंतजाम नहीं हुआ तो वह पति पर मुकदमा दर्ज करा देगी.
मामलों में जी रही जांच - एएसपी ग्वालियर
रेप के इन मामलों पर एएसपी ग्वालियर राजेश दंडोतिया का कहना है कि दोनों मामलों की जांच कराई जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.