रांची आईआईएम हॉस्टल में छात्र का शव बरामद हुआ है. इस घटना से पूरे कैंपस में सनसनी है. वहीं, प्रबंधन ने मामले में चुप्पी साध ली है. नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित आईआईएम हॉस्टल में शिवम पांडे नाम के छात्र का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला. मगर, उसके हाथ भी बंधे होने से मामला उलझ गया है.
संदेह इसलिए भी पैदा हो रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही बॉडी को नीचे उतार दिया गया था. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश की जा रही है. हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है.
पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
डिप्टी एसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि शिवम उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला था. वह बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम में दूसरे वर्ष का छात्र था और रविवार से तनाव में था. घटना सोमवार रात की ही है. बॉडी फंदे में झूल रही थी, लेकिन उसके हाथ बंधे थे. लिहाजा, हर एंगल से मामले की जांच और तफ्तीश चल रही है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है.
हॉस्टल के कमरे में मिला था शव
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्र शिवम पांडे का शव इंस्टिट्यूट के नयासराय में बने हॉस्टल से बरामद किया गया है. शिवम हॉस्टल के कमरा नंबर 505 में अकेले ही रहता था और उसी कमरे में उसका शव मिला है. शिवम का शव जिस हालत में मिला है, वह संदेहास्पद है.
कुछ भी बोलने से बचता रहा प्रबंधन
उसके दोनों हाथ आगे की तरफ से बंधे हुए थे. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शिवम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. प्रबंधन इस मामले में कुछ भी बोलने से बचता रहा. मीडिया से प्रबंधन के प्रतिनिधि बहसबाजी करते रहे.
मामले की जांच के लिए रांची पुलिस ने बनाई एसआईटी
रांची पुलिस ने शिवम की मौत के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है. ग्रामीण एसपी नौशाद मामले की मॉनिटरिंग करेंगे. घटना स्थल का दौरा करने के बाद मामले को तार्किक परिणति तक ले जाने के लिए एक विशेष टीम गठित करने का निर्णय लिया गया.