बिहार में अपहरण एक बड़ा मुद्दा रहा है. 90 के दशक में आए दिन ऐसी खबरें आती थीं लेकिन पिछले कुछ दिनों से अपहरण के मामलों में फिर रफ्तार पकड़ ली है. बिहार के शेखपुरा जिले से एक छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना रविवार शाम की है. किडनैपर्स ने छात्र का हाथ-पैर बंधा हुआ फोटो भेजकर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी है.
शेखपुरा जिले के बरबीघा के गंगटी गांव में सचिन कुमार महतो नामक 20 वर्षीय छात्र का अपहरण कर लिया गया. रविवार की शाम ये अपहरण किया गया. बाद में दोस्त के मोबाइल पर फोटो भेजकर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. फोटो युवक के अपने मोबाइल से भेजी गई है.
इस मामले में रात से ही पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि सचिन कुमार महतो को शाम में उसके एक दोस्त ने मिलने के लिए बुलाया था, उसके बाद वो वापस नहीं आया. फिर उसके अपहरण की सूचना आई.
उसके साथ उसका स्मार्टफोन भी था. जिसके बाद रात में युवक का हाथ-पैर बांधे हुए फोटो एक परिचित के मोबाइल पर भेजा गया. मोबाइल पर फोटो भेजने के बाद पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.
थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है. अपहरण का क्या कारण है. इसको लेकर भी छापेमारी हो रही है. बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल को लगाया गया है.
(इनपुट- अरुण साथी)
ये भी पढ़ें