scorecardresearch
 

स्टूडेंट ने कर दी Maths टीचर से मारपीट, स्कूल के CCTV में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना

पंकज दसवीं की क्लास में मैथ्स (गणित) पढ़ा रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक स्टूडेंट को खड़ा करके उससे सब्जेक्ट की किताब और कॉपी दिखाने के लिए कहा. छात्र ने आनाकानी की तो टीचर पंकज ने छात्र को डांट लगाते हुए क्लास से निकल जाने को कहा. जवाब में छात्र ने उन पर हमलावर हो गया.

Advertisement
X
छात्र ने की टीचर से मारपीट.
छात्र ने की टीचर से मारपीट.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura)  में स्टूडेंट ने अपने टीचर की पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो विद्यापीठ इंटर कॉलेज का है. टीचर की शिकायत पर स्टूडेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट-टीचर के बीच हुई मारपीट का यह मामला मथुरा के वृंदावन थाना इलाके के विद्यापीठ इंटर कॉलेज का है. मारपीट की यह घटना बीते गुरुवार की है. जो क्लास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

देखें Video:-

बताया गया कि  शहर के गौधूलिपुरम के रहने वाले पंकज सिंह पुत्र जगदेव सिंह वृंदावन विद्यापीठ इंटर कॉलेज में साल 2004 से सहायक अध्यापक के पद पर काम कर रहे हैं. पंकज यहां छात्रों को मैथ्स पढ़ाते हैं.

बीते गुरुवार को पंकज दसवीं की क्लास में इस विषय को पढ़ा रहे थे. क्लास में बहुत सारे स्टूडेंट थे. इस दौरान उन्होंने एक स्टूडेंट को खड़ा करके उससे मैथ्स की किताब और कॉपी दिखाने के लिए कहा.

छात्र के पास न तो विषय की किताब थी और न ही कॉपी. इस बात पर टीचर पंकज का पारा चढ़ गया तो उन्होंने छात्र को डांट लगाई. साथ ही क्लास से बाहर निकल जाने को कहा.

Advertisement

वीडियो में भी देखा जा सकता है कि छात्र बाहर निकलते हुए पंकज को कुछ कहता है. इस पर पंकज उसे अध्यापक होने के हक से पीठ पर जोर से मारते हैं, तभी छात्र पलटता है और उन पर हमला कर देता है. पंकज का गिरेवां पकड़कर उन्हें टेबल पर गिरा देता और मुक्के जड़ देता है. दोनों को लड़ता देखा क्लास के दूसरे स्टूडेंट्स आरोपी छात्र को पकड़ कर अलग करते हैं.

घटना के बारे में शिक्षक पंकज प्रिंसिपल को बताते हैं, लेकिन तब तक छात्र स्कूल से जा चुका होता है. 

केस किया गया है दर्ज

वृंदावन थाना पुलिस के इंस्पेक्टर सूरजपाल शर्मा ने बताया कि छात्र ने टीचर पर हमला किया है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. टीचर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

 

Advertisement
Advertisement