scorecardresearch
 

कमरे में मिला सबूत और खूनी हाथों से लिखी वो आखिरी लाइन...सूचना सेठ पर ऐसे कसता जा रहा शिकंजा

बच्चे की हत्या की जांच कर रही पुलिस को अब सूचना सेठ की बातों पर कतई भरोसा नहीं है. लिहाजा जिस कमरे में सूचना सेठ ने अपने बेटे का कत्ल किया था वहां की तलाशी ली गई. उसी तलाशी के दौरान पुलिस को एक टिश्यू पेपर पर लिखा नोट मिला है. उस नोट पर लिखा गया था कि 'कोर्ट ने जो मेरे पति को मेरे बेटे से मिलने का ऑर्डर पास किया है मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं.'

Advertisement
X
सूचना सेठ की बढ़ी मुश्किलें
सूचना सेठ की बढ़ी मुश्किलें

गोवा में अपने ही बेटे की हत्या करने वाली किलर मदर सूचना सेठ के मामले में अब एक अहम खुलासा हुआ है. गोवा के 'द सोल बनयान ग्रैंडे' होटल के रूम नंबर 404 से पुलिस को एक ऐसा सुराग और सबूत मिला है जो चार साल के बेटे की कत्ल की इस गुत्थी को एक ही झटके में सुलझा सकती है.

Advertisement

7 जनवरी की रात साढ़े 12 बजे जो किस्सा शुरू हुआ, वो अगले दिन यानी 8 जनवरी को कर्नाटक के आईमंगलम पुलिस थाने में जाकर खत्म हुआ. बेटे की हत्या के आरोप में सूचना सेठ को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उस रात के बिखरे हुए सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी है.

पुलिस कत्ल की पूरी गुत्थी को सुलझाने की दिशा में कदम दर कदम आगे बढ़ रही है. इसी सिलसिले में गोवा पुलिस को होटल के उस कमरे में हाथों से लिखा एक नोट मिला है, जिसमें सूचना सेठ अपने बेटे के साथ रुकी थी. 

पुलिस के हाथ लगा अहम सबूत

जिस कमरे में सूचना सेठ ने अपनी जिंदगी के पहले गुनाह को अंजाम दिया. पुलिस सूचना सेठ से जुड़ने वाली हरेक चीज को पूरी तरह खुद से खंगालकर तसल्ली कर लेना चाहती है. पुलिस को सूचना सेठ की बातों पर कतई भरोसा नहीं है. लिहाजा जिस कमरे में सूचना सेठ ने अपने बेटे का कत्ल किया था वहां की तलाशी ली गई. उसी तलाशी के दौरान पुलिस को एक टिश्यू पेपर पर लिखी एक इबारत मिली.

Advertisement

उस नोट पर लिखा गया था कि 'कोर्ट ने जो मेरे पति को मेरे बेटे से मिलने का ऑर्डर पास किया है मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं.' इस आधी लाइन की इबारत में चार साल के बच्चे के कत्ल और उसके पीछे छुपे मकसद का पूरा खुलासा है.

अब सूचना सेठ का बचना मुश्किल!

अब ये हैंड रिटेन नोट पुलिस के लिए बड़ा सबूत है क्योंकि इस नोट में वो सारी बातें मिलती जुलती दिखाई दे रही हैं जो बातें सूचना सेठ ने अपने हक में और वारदात के संदर्भ में पुलिस को बताई है. 

सूचना सेठ ने पुलिस को बताया था कि पति वेंकट रमण के साथ उसकी नहीं बनती है, दोनों के बीच तलाक का मुकदमा आखिरी मुकाम पर है लेकिन उसके पति की याचिका सुनकर अदालत ने जो फैसला दिया वो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ.

अब इस मामले में टिश्यू पेपर पर लिखा नोट अहम सबूत माना जा रहा है. इस एक नोट ने उस सूचना सेठ को कानून के शिकंजे में पूरी तरह से जकड़ दिया है, जो अभी तक पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement