मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के थाना नटेरन के गांव सेमरी अहीर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 28 साल की रूपवती आंगनवाड़ी में सहायिका के तौर पर काम करती थी. बताया जा रहा है कि उसकी बेटी 6 साल और बेटा 3 साल का था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आत्महत्या करने से पहले महिला ने अपना पूरा श्रृंगार किया था. क्योंकि वो एक सुहागन के रूप में इस दुनिया से विदा हो सके. इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
महिला ने दो बच्चों के साथ की खुदकुशी
पुलिस का कहना है कि मृतक महिला की 4 महीने पहले डिलीवरी हुई थी और उसका बच्चा दो महीने ही जिंदा रहा था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि तभी से वो कुछ बहकी-बहकी हरकतें करने लगी थी. महिला का पति ड्राइवर है और घटना के समय वह गांव में ही था.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस इस वारदात की जांच कर रही है महिला के पति और आस-पड़ोस के लोगों से बातचीत की जा रही है. यह घटना रविवार शाम के समय हुई जब महिला अपने बच्चों के साथ एक शादी समारोह से लौटी थी.
(विदिशा से विकास ठाकुर की रिपोर्ट)