scorecardresearch
 

जलगांव में MSRTC के कर्मचारी ने किया सुसाइड, ठाकरे सरकार को बताया जिम्मेदार

जलगांव में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के कर्मचारी द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है. सोमवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला. घटना स्थाल से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

Advertisement
X
मृतक ड्राइवर मनोज चौधरी (फाइल फोटो)
मृतक ड्राइवर मनोज चौधरी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई महीनों से नहीं मिली थी सैलरी
  • घटना स्थाल से एक सुसाइड नोट भी मिला

जलगांव में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के कर्मचारी द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है. सोमवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला. घटना स्थाल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. कर्मचारी ने अपने सुसाइड नोट में एसटी निगम और ठाकरे सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. 

Advertisement

कुसुम्बा निवासी मनोज अनिल चौधरी (30 वर्ष) जलगांव डिपो में ड्राइवर के रूप कार्यरत था. कम सैलरी और अनियमितताओं के कारण पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में था. सोमवार सुबह करीब 8 बजे उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है. मैं आत्महत्या कर रहा हूं क्योंकि मैं एसटी निगम में कम वेतन और अनियमितताओं से तंग आ चुका हूं. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

इसके लिए एसटी निगम और हमारे मराठी लोगों की ठाकरे सरकार (शिवसेना) जिम्मेदार है. मेरे परिवार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. मेरे जाने के बाद संगठनों को मेरे परिवार को पीएफ और एलआईसी का पैसा दिलाने की कोशिश करनी चाहिए.

देखें: आजतक LIVE TV


वहीं, गुस्साए परिजन शव को नहीं उठाने पर अड़े हुए हैं. उनका कहना जब तक निगम अधिकारी नहीं आते और उन्हें आश्वस्त नहीं करते तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

Advertisement

(इनपुट- मनोज जोग) 

Advertisement
Advertisement