राजस्थान के अजमेर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां पर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही नसीराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला. महिला ने अपने बच्चों के साथ खुदकुशी क्यों की, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है.
नसीराबाद सदर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि रामसर निवासी प्रधान माली की 30 साल की पत्नी विमला बुधवार शाम को घर से निकली थी. उसके साथ उसकी 8 साल की बेटी कोमल, 5 साल की बेटी राधिका और 3 साल का बेटा छीतर भी थे. शाम को जब यह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.
महिला ने अपने बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान
परिजन रात भर महिला और बच्चों को तलाश करते रहे. सुबह 4 बजे परिजनों को खबर मिली कि चारों के शव कुएं में पड़े हैं. तुरंत ही परिवार के सभी मौके पर पहुंचे और देखा कि शव कुएं में पड़े हैं. फिर इसकी सूचना पुलिस को गई और शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस को ऐसा लग रहा है कि महिला ने पहले बच्चों को कुएं में फेंका फिर खुद कूदी.
12 साल पहले हुई थी महिला की शादी
वहीं मृतका के पिता ने अपनी बेटी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया और किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सौंप दिया है. मृतका की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी और उसके पति, सास और ससुर से अच्छे संबंध थे.
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि मृतका का पीहर अराई के निकट आकोडिया में है और उसके पिता गोपाल माली ने रिपोर्ट देकर बताया है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. पिता ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि उसके पति और ससुराल पक्ष से उनको कोई शिकायत नहीं है.