सुकेश चंद्रशेखर के मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रडार पर बॉलीवुड के दो और स्टार आ गए हैं. दो सौ करोड़ की जबरन वसूली के मामले की जांच कर रहे ईडी के रडार पर अब एक बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ बॉलीवुड के एक सिंगर भी हैं. जिनसे जल्द ही पूछताछ भी की जा सकती है.
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में बॉलीवुड के दो और स्टार आ गए हैं. बताया जाता है कि दोनों को सुकेश चंद्रशेखर की ओर से महंगे उपहार दिए गए थे. सुकेश चंद्रशेखर की ओर से दोनों को भी एक व्यापारी की पत्नी से जबरन वसूली के बाद उपहार दिए गए थे. ईडी की जांच की जद में अब ये दोनों भी आ गए हैं.
हालांकि, इनके नाम सामने नहीं आए हैं. सूत्रों का कहना है कि इनके नाम मामले की जांच के दौरान कटे थे. इससे पहले फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से भी इस मामले में ईडी की टीम पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज से सुकेश चंद्रशेखर के सामने बैठाकर पूछताछ की थी.