scorecardresearch
 

सुकेश चंद्रशेखर खुद को बताता था PMO का ऑफिसर, पूछताछ में ठगी की कहानी का खुलासा

शातिर सुकेश ने कहा था कि वह पीएमओ में काम करता था. बता दें कि उसने अदिति से टेलीग्राम पर ही बातचीत करने के लिए कहा था. जबकि उनकी बहन से व्हाट्सएप के जरिए बात करता था.

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखर ने अदिति सिंह को अपने जाल में फंसाया था
सुकेश चंद्रशेखर ने अदिति सिंह को अपने जाल में फंसाया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अदिति सिंह से बात करने के लिए टेलीग्राम को बनाया जरिया
  • ईडी को बताया दोनों के बीच एक साल तक बातचीत हुई थी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर बेहद शातिर है. उसने रैनबैक्सी कंपनी के मालिक शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह को भी अपने जाल में फंसाया. सुकेश ने पैसे ऐंठने के लिए आवाज बदलकर अदिति सिंह से बात की थी. इस मामले का खुलासा होने के बाद ईडी (ED) ने सुकेश चंद्रशेखर और अदिति सिंह से पूछताछ की है. शातिर सुकेश ने कहा था कि वह पीएमओ में काम करता था. बता दें कि उसने अदिति से टेलीग्राम पर ही बातचीत करने के लिए कहा था. जबकि उनकी बहन से व्हाट्सएप के जरिए बात करता था.

Advertisement

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने अदिति सिंह से कई बार गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की आवाज में बात की है. इस मामले को लेकर ईडी ने शुक्रवार को दोनों से जो पूछताछ की, वह कुछ इस तरह रही.

ईडी- आपका क्या नाम है.
सुकेश- मेरा नाम सुकेश चंद्रशेखर है.
ईडी-  अदिति क्या आपने कभी सुकेश चंद्रशेखर से बात की है.
अदिति- हां, मेरी सुकेश से बात हुई है. हमने जून 2020 से 7 जुलाई 2021 तक उनसे बात की है.
ईडी- सुकेश आपने अपना परिचय अदिति शिवेंद्र सिंह को कैसे दिया था.
सुकेश-मैंने अदित को कानून मंत्रालय से अभिनव के रूप में अपना परिचय दिया. इसके साथ ही मैंने स्पूफ कॉल भी किए थे. लिहाजा मैंने कानून सचिव अनूप कुमार और गृह सचिव अजय कुमार भल्ला बनकर भी अदिति से बात की थी.
अदिति- सुकेश ने कानून सचिव अनूप कुमार के अपर सचिव अभिनव के रूप में अपना परिचय दिया. उन्होंने कहा कि वह पीएमओ में काम करता था.
ईडी- आपने किन मुद्दों पर एक-दूसरे से बात की है.
सुकेश- कभी-कभी टेलीग्राम पर अदिति से बात होती थी, तो कभी अदिति की बहन से उनके व्हाट्सएप पर बात होती थी.
अदिति- अनूप कुमार ने मुझसे कहा था कि मैं टेलीग्राम डाउनलोड कर लूं. उनके अपर सचिव अभिनव कॉर्डिनेट करेंगे और बताएंगे कि आगे क्या करना है. इसके साथ ही मुझे कई सारे स्पूफ कॉल आए थे, जो कि सरकारी लैंडलाइन नंबरों से किए गए थे.
ईडी- आप (सुकेश) एक-दूसरे से बात क्यों करने लगे.
सुकेश- मैंने अपने बयान में कहा है कि हमारे बीच बातचीत शिवेंद्र मोहन सिंह की जमानत के लिए होती थी. 
अदिति- मैंने उन्हें फोन नहीं किया था, मैं घर पर थी. जैसा कि मुझे देश के कानून सचिव का फोन आया था तो मैंने उससे बात की थी. यह बात शिवेंद्र के लिए जमानत नहीं थी.
ईडी-आपको (सुकेश) अदिति सिंह का मोबाइल नंबर कैसे मिला.
सुकेश- शिवेंद्र सिंह के मोबाइल से मुझे अदिति का नंबर मिला था.
अदिति- मुझे नहीं पता. यह झूठ है.
ईडी-आप दोनों ने कितने समय से एक दूसरे से बात की.
सुकेश-जून 2020 से अगस्त 2021 तक हमारे बीच बातचीत हुई.
अदिति- एक साल से अधिक समय तक हमने बात की है.

Advertisement

बड़ी सेलिब्रिटी के नाम सामने आए

बता दें कि करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर औऱ अदिति सिंह से पूछताछ की है. इस मामले में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी फंसते दिखाई दे रहे हैं. जैकलीन से लेकर नोरा तक, श्रद्धा से लेकर शिल्पा तक, कई बड़े सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. इसके अलावा वो कैदी भी ईडी के रडार पर हैं, जिन्होंने सुकेश की मदद थी. जिन कैदियों ने भी इस वसूली रैकेट में सक्रिय भूमिका निभाई. उन से भी पूछताछ की जाएगी. 


Advertisement
Advertisement