गोगामेड़ी कत्ल के इकलौते चश्मदीद अजीत सिंह की भी मंगलवार को मौत हो गई. इसके बाद उनके परिवार की तरफ से बुधवार को प्रदर्शन किया गया. सुरक्षा कर्मी अजीत सिंह के परिवार की मांग है कि उनको मुआवजे के तौर पर पांच करोड़ की राशि दी जाए.
बता दें कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर हुए हमले के दौरान सुरक्षा कर्मी अजीत सिंह पर भी गोली चली थी. हमले में सुखदेव सिंह की मौत हो गई थी. वहीं अजीत सिंह को जख्मी हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. फिर इलाज के दौरान मंगलवार को उनका निधन हो गया.
अब बुधवार को परिवार के सदस्यों ने जयपुर स्थित सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन किया. इसी हॉस्पिटल के शव गृह में अजीत सिंह का शव रखा हुआ है. प्रदर्शन के चलते फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा था, जिसे बाद में मुश्किल से शुरू किया गया.
प्रदर्शन कर रहे परिवार के साथ राजपूत समाज के कुछ नेता भी थे. प्रशासन के पास जो ज्ञापन दिया गया है, उसके मुताबिक, परिवार को पांच करोड़ की आर्थिक मदद, सिंह की पत्नी को नौकरी और दोनों बेटियों की पढ़ाई का खर्च देने की मांग की गई है.
प्रदर्शन के बीच बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि उन्होंने परिवार से बात की है. कॉन्ट्रेचुअल नौकरी और तर्कसंगत मुआवजा प्रदान किया जाएगा. इसका भरोसा परिवार को दिया गया है.
बता दें कि पांच दिसंबर को जयपुर के श्याम नगर स्थित घर में गोगामेड़ी पर हमला हुआ था. दो लोग इस हमले में शामिल थे, जिन्होंने गोगामेड़ी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं. इस मामले में सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें दोनों शूटर भी शामिल हैं. इन दोनों शूटर का नाम नितिन फौजी और रोहित राठौड़ है. दोनों नवीन शेखावत नाम के शख्स के साथ गोगामेड़ी के घर पहुंचे थे. इस हमले में गोगामेड़ी के साथ-साथ नवीन की भी हत्या हो गई थी.