उत्तर-प्रदेश के लखनऊ में पढ़ने वाली इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ सुल्तानपुर में सामूहिक दुष्कर्म किया गया. छात्रा लखनऊ से शुक्रवार की रात ट्रेन से सुल्तानपुर पहुंची थी, तभी एक अंजान व्यक्ति ने उसे घर तक छोड़ने का झांसा देकर बोलेरो में बैठा लिया और रास्ते में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली छात्रा लखनऊ में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. शुक्रवार को वह लखनऊ से ट्रेन से 7:45 बजे सुल्तानपुर पहुंची. छात्रा सुल्तानपुर में रोडवेज बस से घर जाने के लिए खड़ी थी, उसी समय एक अंजान व्यक्ति उसके पास पहुंचा. उसने कहा कि मैजिक वाहन उसके घर तक जा रहा है.
बोलेरो में सवार थे चार लोग, रास्ते में दो उतर गए
इस पर छात्रा ने विश्वास कर मैजिक में सवार होने पहुंची, इस पर आरोपी ने कहा कि मैजिक खराब है, इसलिए अब हम बोलेरो से चलेंगे. छात्रा जब बोलेरो के पास पहुंची तो उसमें चालक समेत 4 लोग थे.
छात्रा बोलेरो पर सवार हो गई और अपने परिजनों को इसकी सूचना दे दी. जीप में बैठे दो अज्ञात व्यक्ति रास्ते में उतर गए. इसके बाद बोलेरो चालक के साथ केवल एक अन्य व्यक्ति बचा. छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने छात्रा के मोबाइल से चालक से बात की तो उसने छात्रा को घर तक छोड़ देने के लिए आश्वस्त किया.
बोलेरो चालक ने मोबाइल छीनकर बंद कर दिया, फिर दिया घटना को अंजाम
पीड़ित छात्रा के मुताबिक, बोलेरो चालक ने लखनऊ बलिया राजमार्ग पर मोबाइल छीनकर स्विच ऑफ कर दिया. इसके बाद सुनसान जगह पर गाड़ी खड़ी कर चालक और एक अन्य आरोपी ने दुष्कर्म किया. आरोपियों ने छात्रा के साथ मारपीट कर धमकी भी दी. इसके बाद आरोपी उसे जयसिंहपुर कोतवाली से लगभग 200 मीटर दूर रात 10:30 बजे नहर की पटरी पर छोड़कर भाग गए.
इस घटना के बाद पीड़िता ने मोबाइल ऑन कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजन को दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और छात्रा के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी.
आनन- फानन में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी और छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस छात्रा का मेडिकल करवाकर मामले की जांच कर रही है.