बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं, वहीं साथ में शराब की तस्करी भी बढ़ गई है. सुपौल में पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया और 2 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. बिहार में चुनाव के बीच शराब तस्करी में तेजी आई है. शराब तस्कर बिहार में लगातार नए तरीके अपना रहे हैं.
सुपौल के भीमपुर इलाके की पुलिस ने गिट्टी लदे एक ट्रक से 296 कार्टून में अंग्रेजी शराब की 6700 बोतलें जब्त की हैं. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक गिट्टी लदे ट्रक से शराब की तस्करी की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो भीमपुर में बैरिकेडिंग के पास यह शराब से लदा यह ट्रक पकड़ाया. शराब गिट्टी के नीचे दबाई गई थी.
भीमपुर एनएच 57 फोरलेन के किनारे लगे बैरीकेडिंग पर शराब बरामद की गई. ट्रक में मौजूद अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा हैं. पुलिस को आशंका है कि बंगाल से बिहार के सुपौल में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. पुलिस ने बताया कि हम लगातार सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरत रहे हैं. इसके बावजूद शराब तस्कर अन्य प्रदेशों से शराब बिहार लाने में कामयाब हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें