पंजाब की रोपड़ जेल में बंद यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास और उमर अंसारी को अंतरिम राहत दिए जाने के खिलाफ यूपी सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया और यूपी सरकार की याचिका खारिज कर दी.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अंतरिम राहत देने वाले उच्च न्यायालय के आदेश में कोई त्रुटि नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कल (गुरुवार) इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगा.
इसके बाद यूपी सरकार की एसएलपी खारिज कर दी गई. यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर एक होटल निर्माण के लिए गलत तरीके से जमीन लेने का आरोप है. वे जमीन मुख्तार ने अपने बेटे अब्बास और उमर अंसारी के नाम से खरीदी थी. कोर्ट ने माना है कि जब जमीन खरीदी गई थी, तब वे दोनों भाई नाबालिग थे.
उधर, मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी ट्रांसफर किए जाने के मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट ने तीनों पक्षों की दलीलें सुनी. जिसमें मुख्तार अंसारी के वकील ने कहा कि मुख्तार के बाद उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कृष्णानंद राय हत्याकांड का मामले भी दिल्ली ट्रांसफर किया गया था. इसलिए वो चाहते हैं कि पंजाब के मामले को भी दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए.
मुख्तार अंसारी के वकील की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि हम आपकी मांग पर विचार करेंगे. जबकि यूपी सरकार की तरफ से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मुख्तार ज्यूडिशियल कस्टडी में यूपी की बांदा जेल में थे. उन्हें बिना स्थानीय अदालत की इजाजत के वहां से नहीं ले जाया जा सकता. लेकिन 22 जनवरी 2019 को पंजाब पुलिस एक जांच का ऑर्डर लेकर आई थी. वो ऑर्डर जेलर कौ सौंपकर आरोपी मुख्तार अंसारी को लेकर पंजाब चली गई.
तुषार मेहता ने कहा कि तब से मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं. जबकि उसे ले जाने से पहले स्थानीय एमपी / एमएलए कोर्ट से इजाजत लेनी चाहिए थी. पंजाब में दर्ज मामले में दो साल हो गए हैं लेकिन अब तक चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है. इस बारे ने पंजाब पुलिस ने और ना ही मुख्तार अंसारी ने डिफॉल्ट बेल ली.
पंजाब सरकार की तरफ से पेश हुए वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि क्या कोई राज्य किसी अन्य राज्य को निर्देश देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकता है? हाथरस मामले में केरल के पत्रकार का जिक्र करते हुए दवे ने कहा कि ऐसी स्थिति में वो भी यह मांग कर सकता है कि मैं केरल का रहने वाला हूं. मेरा मामला केरल में चलाया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट अब विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी की जेल में ट्रांसफर किए जाने की अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई करेगा.