scorecardresearch
 

'बेटा हॉस्पिटल में एडमिट है...', आंसू बहाते बुजुर्ग को दी लिफ्ट तो हनी ट्रैप में फंस गया कार चालक

गुजरात के सूरत में एक कार चालक को रोड पर खड़े बुजुर्ग ने यह कहकर रोका कि उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है, उसे फौरन पहुंचना है. इस पर कार चालक ने बुजुर्ग को कार में बैठा लिया तो वह हनी ट्रैप का शिकार हो गया. घटना के एक महीने बाद चालक ने केस दर्ज कराया है.

Advertisement
X
बुजुर्ग को दी लिफ्ट तो हनी ट्रैप में फंसा कार चालक. (Representational image)
बुजुर्ग को दी लिफ्ट तो हनी ट्रैप में फंसा कार चालक. (Representational image)

गुजरात के सूरत के महिधरपुरा इलाके से गुजर रहे कार चालक ने सड़क पर रो रहे एक बुजुर्ग को लिफ्ट दी तो वह हनी ट्रैप का शिकार हो गया. हनी ट्रैप में फंसे कार चालक को 5 लाख रुपए भी चुकाने पड़ गए. कार चालक ने घटना के 1 महीने बाद पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को अरेस्ट किया है.

Advertisement

सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने बताया कि 25 अगस्त को एक कार चालक महिधरपुरा इलाके से कार लेकर गुजर रहा था. उसी वक्त एक बुजुर्ग आदमी ने लिफ्ट मांगने का इशारा करते हुए कार चालक को रोक लिया. कार चालक ने देखा कि वह बुजुर्ग रो रहा है तो उसने वजह पूछी तो बुजुर्ग ने बताया कि उसका बेटा हॉस्पिटल में एडमिट है और उसे फौरन वहां पहुंचना है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

कार चालक ने मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग को कार में बैठाया और बुजुर्ग द्वारा बताए गए पते पर वह चल दिया. रास्ते में बुजुर्ग ने कार चालक की गर्दन पर चाकू रख दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जहां जाने के लिए बोल रहा हूं, वहां चले. बुजुर्ग की इस हरकत को देख कार चालक घबरा गया और उसके बताए पते पर चला गया.

Advertisement

कार चालक को अज्ञात फ्लैट में ले गया, वहां मौजूद थीं दो महिलाएं और दो पुरुष

कार सूरत शहर के अडाजन इलाके में मधुबन सर्कल के पास पहुंची, जहां बुजुर्ग कार चालक को अज्ञात फ्लैट में ले गया. उस फ्लैट पर पहले से दो पुरुष और 2 महिलाएं मौजूद थीं. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए चालक को डरा-धमकाकर कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं. इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांग की गई और पुलिस स्टेशन ले जाने की भी धमकी दी.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर अजय कुमार,
जानकारी देते पुलिस कमिश्नर अजय कुमार,

कार चालक ने जाल में फंसकर 5 लाख रुपए दे दिए. इसके बाद आरोपियों ने चालक को सूरत की मोती टॉकीज के पास छोड़ दिया. इस घटना से कार चालक डर गया. उसने हिम्मत जुटाकर एक महीने बाद 23 सितंबर को सूरत के अडाजन पुलिस थाने में हनी ट्रैप में फंसाए जाने की शिकायत दर्ज करवाई.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

शिकायत मिलने के बाद सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने कहा कि शहर में ऐसा कोई भी व्यक्ति ऐसे हनी ट्रैप का शिकार हुआ है तो वह बेझिझक पुलिस से संपर्क करे, पुलिस हर संभव मदद करेगी.

Advertisement
Advertisement