scorecardresearch
 

सूरतः मोबाइल गेम के लिए हुई थी 12 साल के बच्चे की हत्या, जांच में हुआ खुलासा

आकाश के नहीं मिलने पर परिजनों ने उसके अपहरण की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई. पुलिस आकाश की तलाश में जुटी ही थी कि अमन शिवहरे का रूम पार्टनर सोनू जब रात को नौकरी से लौटा तो उसने पलंग के नीचे एक बच्चे की लाश देखी. जबकि इस दौरान अमन पलंग के ऊपर आराम से बैठा हुआ था.

Advertisement
X
आकाश की हत्या का आरोपी अमन गिरफ्तार
आकाश की हत्या का आरोपी अमन गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चौथी का छात्र 20 साल के अमन के घर जाया करता था
  • अमन ने पुलिस को बताया था कि आकाश उसके यहां नहीं आया
  • अमन के दोस्त सोनू ने लाश देखी तो पुलिस को दी थी सूचना

गुजरात के सूरत के पांडेसरा इलाके में रहने वाले 12 साल के छात्र आकाश तिवारी की दो दिन पहले हुई हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. आकाश चौथी कक्षा का छात्र था और मंगलवार के दिन वह अपने घर से थोड़ी दूर रहने वाले 20 साल के दोस्त अमन शिवहरे से मिलने गया था.

Advertisement

लेकिन वो वापस जिंदा अपने घर नहीं लौटा. आकाश के परिजन उसकी खोज करते हुए दोस्त अमन शिवहरे के भी घर पर भी गए थे, लेकिन उसने आकाश के वहां आने की बात से साफ इंकार कर दिया था.

नहीं मिला तो पुलिस में शिकायत
आकाश के नहीं मिलने पर परिवारवालों ने उसके अपहरण की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी. पुलिस आकाश की तलाश में जुटी ही थी कि अमन शिवहरे का रूम पार्टनर सोनू जब रात को नौकरी से लौटा तो उसने पलंग के नीचे एक बच्चे की लाश देखी. जबकि इस दौरान अमन पलंग के ऊपर आराम से बैठा हुआ था.

सोनू ने उस बच्चे की लाश को लेकर अमन से पूछा तो उसने लाश के बारे में कुछ भी जानकारी होने इंकार कर दिया. फिर सोनू ने लाश को लेकर मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

खबर मिलते ही सूरत की पांडेसरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक आकाश तिवारी की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि आकाश की मौत गला घोंटने से हुई है.

इसे भी पढ़ें --- नीरव मोदी की पत्नी एमी पर कसा शिकंजा, इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

पुलिस ने अमन शिवहरे को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. अमन ने पुलिस को बताया कि आकाश तिवारी मोबाइल में खेले जाने वाले फ्री फायर गेम का आदी था और वो उसके पास मोबाइल में गेम खेलने आया करता था.

उस रोज उसने आकाश को गेम खेलने भी दिया था लेकिन उसने उसे गेम खेलने से मिलने वाले प्वाइंट गंवा दिया था लेकिन वह और भी गेम खेलने की जिद कर रहा था तो उसने उसे मार दिया.

इसे भी पढ़ें --- सोनू पंजाबन को हुई 24 साल की सजा, चलाती थी सबसे बड़ा सेक्स रैकेट

आकाश को मोबाइल पर गेम खेलने की लत लग गई थी. वह फ्री फायर गेम खेलने का आदी हो गया था. यह गेम पबजी गेम की तरह ही होता है.

आकाश के पिता संतोष तिवारी का कहना है कि कुछ समय पहले ही वह यह सोचकर सूरत रहने आए थे कि उनका बच्चा ढंग से पढ़ाई कर सके. इसलिए घर में ना टीवी रखते थे और ना ही महंगा मोबाइल. बावजूद इसके उसे मोबाइल में गेम खेलने की लत ऐसी लगी कि उसके मौत का कारण बन गई.

Advertisement
Advertisement