scorecardresearch
 

खूबसूरत हिना की खौफनाक कहानी... पति गया जेल तो संभाला नशे का कारोबार, बुर्का पहनकर बेचती थी ड्रग्स

सूरत पुलिस ने एक महिला को 507 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग के साथ अरेस्ट किया है. ये कार्रवाई एसओजी टीम ने एक मुखबिर से मिली सूचना के बाद की, जिसने पुलिस को बताया था कि एक खूबसूरत महिला बुर्का पहनकर ड्रग्स का कारोबार करती है. महिला का पति भी नशे का कारोबार करता था. वर्तमान में वो जेल में है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला हिना शेख.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला हिना शेख.

'No Drugs In Surat City' के नाम से सूरत पुलिस ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 507 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग बरामद हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. 

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में आई 25 साल की महिला का नाम हिना शेख है. वो शहर के रांदेर इलाके में रहती है. इसका पति इस्माइल मुबारक शेख लंबे समय से सूरत जेल में बंद है. वो भी नशे के कारोबार में जुड़ा रहा है. उसके खिलाफ कोकीन की बरामदगी का मामला भी दर्ज है. इसके साथ ही अवैध हथियार रखने, हत्या की कोशिश और हत्या का केस भी दर्ज है.

मुखबिर ने पुलिस को दी थी ये जानकारी

पति के जेल जाने के बाद हिना ड्रग्स के कारोबार में उतरी थी. 'नो ड्रग्स इन सूरत सिटी' अभियान के तहत पुलिस की एसओजी टीम को इसके बारे में मुखबिर से सूचना मिली. जिसने बताया था कि एक खूबसूरत महिला बुर्का पहनकर ड्रग्स का कारोबार करती है. इस पर टीम ने हिना पर नजर रखनी शुरू की और 507 ग्राम ड्रग्स के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता पाई. आरोपी महिला के पास से 507 ग्राम ड्रग्स, 10 हजार रुपये और मोबाइल फोन समेत कुल 51 लाख 30 हजार का माल जब्त किया गया है.

Advertisement

साहिल ने मुंबई से ड्रग्स लाकर हिना को दी थी

पुलिस ने बताया कि हिना को साहिल अरविंद भाई गोसाईं नाम के शख्स ने ड्रग्स सप्लाई की थी. वो झंडा चौक भेंसान सूरत का रहने वाला है. उसने मुंबई से लाकर हिना को ड्रग्स दी थी. इसके अलावा एक अन्य आरोपी वसीम मुस्ताक मिर्जा शेख है. वो इस मामले में सह आरोपी है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आई इस महिला की करतूत के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. पति के जेल में जाने के बाद वो ड्रग्स के गैर कानूनी धंधे को संभाल रही थी.

सूरत पुलिस कमिश्नर अजय कुमार का बयान

सूरत पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने बताया कि सितंबर 2020 से पुलिस ने 'नो ड्रग्स इन सूरत सिटी' के नाम से एक अभियान छेड़ा है. इसके तहत पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर ड्रग्स के नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हुई हैं. पुलिस अभी तक करीब 15 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 257 आरोपियों को पकड़ चुकी है. इनमें से 147 आरोपी सूरत सहित गुजरात राज्य के अलग-अलग इलाकों के हैं, जबकि अन्य आरोपियों में राजस्थान से 21, महाराष्ट्र से 25, उड़ीसा से 57, हिमाचल प्रदेश से 5, मध्य प्रदेश से 1 और एक नाइजीरियन है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement