मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑनर किलिंग की कोशिश का एक ऐसा सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. बॉयफ्रेंड के साथ बहन का घूमना एक भाई को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने सड़क पर ही दोनों की हत्या करने की कोशिश की.
इस हत्या की कोशिश का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि भाई ने कैसे सामान ले जाने वाले मैजिक वाहन से बहन और उसके प्रेमी की स्कूटी का पीछा किया और फिर जानबूझकर टक्कर मार दी.
इसके बाद भी जब दोनों सड़क पर गिरकर बच गए तो भाई ने गाड़ी से उतरकर ड्राइवर के साथ मिलकर प्रेमी की पिटाई कर दी, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया.
यहां देखें वीडियो
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपी भाई और मैजिक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भोपाल में बहन को प्रेमी के साथ घूमता देख भाई ने दोनों को मारने का प्लान बना लिया था.
इस मामले को लेकर अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है. एक लड़का अपनी प्रेमिका को लेकर स्कूटी से घूम रहा था तो लड़की के भाई ने दोनों को देखा और रोकने की कोशिश की.
उन्होंने कहा, लड़के ने स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी जिसके बाद लड़की के भाई ने मैजिक से स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिर गए. इसके बाद युवती के भाई ने ड्राइवर के साथ मिलकर बहन और उसके प्रेमी की पिटाई कर दी. पुलिस ने युवती के भाई और ड्राइवर को गिरफ्तार कर टक्कर मारने में इस्तेमाल गाड़ी को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: