scorecardresearch
 

सुशांत केस: रिया का ड्रग्स कनेक्शन! CBI-ED के बाद NCB भी एक्शन में

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की अब तीन एजेंसियां जांच कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के बाद नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ड्रग्स कनेक्शन की जांच करेगी. यह ड्रग्स कनेक्शन रिया चक्रवर्ती के चैट में सामने आया था.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो)
रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थोड़ी देर में होगी NCB की बैठक
  • जांच यूनिट तय करने के लिए होगी बैठक
  • रिया के चैट में सामने आया ड्रग्स कनेक्शन

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की अब तीन एजेंसियां जांच कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के बाद नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ड्रग्स कनेक्शन की जांच करेगी. यह ड्रग्स कनेक्शन रिया चक्रवर्ती के चैट में सामने आया था. इसकी पड़ताल अब एनसीबी करेगी.

Advertisement

कुछ देर में एनसीबी के डायरेक्टर राकेश अस्थाना अधिकारियों के साथ जांच की रणनीति बनाएंगे. मीटिंग में ये तय होगा कि एनसीबी की कौन सी यूनिट पूरे मामले की तफ्तीश करेगी. कल ही आजतक से बात करते हुए डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने कहा था कि NCB भी सुशांत केस की जांच शुरू कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने एनसीबी को चिट्टी लिखी है और कहा है कि सुशांत से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स लेते थे. कुछ लोगों का ड्रग्स डीलर से कॉन्टेक्ट भी था, लिहाजा बड़े पैमाने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसकी जांच शुरू करने वाली है. जांच का दायरा काफी बड़ा रहेगा और जिसे लेकर दिल्ली, मुंबई के बड़े और अनुभवी अधिकारियों को इस तफ्तीश मे लगाया गया है.

क्या है पूरा मामला
सुशांत केस की जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती का अब ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आ रहा है. आजतक के पास रिया के फोन चैट की जानकारी है, जिसके मुताबिक अप्रैल को उसे मिरांडा सुशी नाम के शख्स ने मैसेज में लिखा - हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है. मिरांडा फिर लिखता है - क्या हम इसे शौविक के दोस्त से ले सकते हैं, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड है.

Advertisement

25 नवंबर 2019 को रिया ने जया शाह को मैसेज में लिखा- कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो...किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट देना होगा. हालांकि बाद में रिया के वकील ने दावा किया है कि रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया और वो ब्लड टेस्ट के लिए तैयार है.

Advertisement
Advertisement