एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रहा है. एनसीबी अफसर सुबह रिया चक्रवर्ती के घर पहुंचे और उन्हें पूछताछ के लिए समन दिया. इसके बाद रिया चक्रवर्ती करीब 12 बजे के आसपास एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं. रिया के भाई शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को एक्ट्रेस के सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है. वहीं सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत का सामना भी रिया चक्रवर्ती से करवाया जाएगा. दीपेश सावंत को 9 सितम्बर तक एनसीबी ने रिमांड पर ले लिया है. एनसीबी के आला अधिकारी समीर वानखेड़े ने ये जानकारी दी है.
बता दें कि अब तक ड्रग्स कनेक्शन में रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, दीपेश समेत 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. बता दें कि सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ तो रिया और शोविक का ऐसा सच सामने आया, जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया. रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक की ड्रग्स चैट उजागर हो गई है. इस व्हाट्सएप चैट में रिया अपने भाई शोविक से ड्रग्स मांग रही थीं. यही ड्रग्स चैट अब रिया के लिए मुसीबत बन गई है.
सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ तो देशभर में हलचल मच गई क्योंकि पूरा देश सुशांत की मौत का सच जानना चाहता है. अब इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती ने मिलकर सुशांत को ड्रग्स का ओवरडोज दिया. एनसीबी ड्रग्स कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है. एनसीबी के निशाने पर रिया चक्रवर्ती का पूरा ड्रग्स गैंग है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक के ड्रग्स गैंग में कौन कौन शामिल है. इसमें रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा, बासित परिहार, कैज़ान इब्राहिम, अब्बास लखानी, करण अरोड़ा, जया साहा, श्रुति मोदी और गौरव आर्या के नाम शामिल हैं.
ड्रग्स गैंग तक एनसीबी के हाथ
अब एक-एक करके रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती के ड्रग्स गैंग तक एनसीबी के हाथ पहुंच रहे हैं. इसी के साथ सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ तो नारकोटिक्स ब्यूरो ने गिरफ्तारियों की लाइन लगा दी. एनसीबी ने ड्रग्स गैंग में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत से लेकर ज़ैद विलात्रा, बासित परिहार, कैजान इब्राहिम, अब्बास लखानी और करण अरोड़ा के नाम शामिल हैं. इनमें से अब्बास लखानी और करण अरोड़ा की ज़मानत हो चुकी है.
लखानी सबसे पहले गिरफ्तार
सबसे पहले अब्बास लखानी और करण अरोड़ा को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के जरिए नारकोटिक्स की टीम ज़ैद तक पहुंची. 20 साल के ज़ैद के पास से 9 लाख से ज़्यादा कैश और विदेशी करंसी मिली. पूछताछ में ज़ैद ने शोविक के ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा किया. जैद के ज़रिए ही नारकोटिक्स एजेंसी बासित परिहार तक पहुंची. बासित ने शोविक को ज़ैद का नंबर दिया था. शोविक की ड्रग्स कंपनी का पीछा करते करते नारकोटिक्स की टीम इब्राहिम उर्फ अका तक पहुंची. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हत्थे चढ़े अब्दुल बासित परिहार से शोविक की मुलाकात फुटबॉल ग्राउंड में हुई थी. कहते हैं ड्रग्स गैंग का बड़ा चेहरा बासित ऐसे ही क्लबों में अपने ड्रग्स का धंधा चलाता था. शोविक और बासित दोनों दोस्त बन गए. उसके बाद बासित का शोविक के घर आना-जाना भी शुरू हो गया.
फुटबॉल ग्राउंड में मिले सप्लायर
बासित ने खुलासा किया है कि वो फुटबॉल ग्राउंड पर ही शोविक को ड्रग्स सप्लाई करने लगा था जबकि कैज़ान इब्राहिम भी प्रैक्टिस के लिए यहां आता था. कैजान इब्राहिम और बासित के पुराने ताल्लुकात थे. आपको बता दें कि कैज़ान इब्राहिम बांद्रा के इंप्रेशन बार रेस्टोरेंट से जुड़ा है, यहां उसके 5 और पार्टनर हैं. बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गिरफ्त में आए ज़ैद, और बासित मुंबई के बड़े ड्रग्स माफिया सोहेल से ड्रग्स की खेप लेकर आगे सप्लाई करते थे. सोहेल विदेशों से ड्रग्स मंगवाता है, फिर उसे मुंबई में बेचता था. इस गैंग में कैजान इब्राहिम और शोविक भी हैं. शोविक के ज़रिए ड्रग माफिया बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करता था. अब रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत का मैनेजर सैमुअल मिरांडा भी गिरफ्तार हो चुके हैं.