scorecardresearch
 

सुशांत केस: AIIMS ने CBI को सौंपी रिपोर्ट, खुलेंगे एक्टर की मौत से जुड़े राज

सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स ने सीबीआई को रिपोर्ट सौंप दी है. केंद्रीय जांच एजेंसी एम्स की रिपोर्ट का विश्लेषण करने में जुट गई है. सीबीआई द्वारा अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के साथ यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि सुशांत की हत्या हुई थी या उन्होंने आत्महत्या की. 

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एम्स ने सीबीआई को सौंपी रिपोर्ट
  • सीबीआई तय करेगी सुशांत ने आत्महत्या की या हत्या हुई
  • ऑटोप्सी और विसरा की जांच रिपोर्ट सौंपी गई

सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स ने सीबीआई को रिपोर्ट सौंप दी है. केंद्रीय जांच एजेंसी एम्स की रिपोर्ट का विश्लेषण करने में भी जुट गई है. सीबीआई द्वारा अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के साथ यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि सुशांत की हत्या हुई थी या उन्होंने आत्महत्या की. 

Advertisement

अब एम्स की रिपोर्ट पर सीबीआई आखिरी फैसला लेगी. सीबीआई उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर इस निष्कर्ष पर आएगी कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी या उन्होंने आत्महत्या की. सीबीआई को ऑटोप्सी और विसरा की जांच रिपोर्ट सौंपी गई है. सीबीआई दूसरे साक्ष्यों से रिपोर्ट का मिलान करेगी. रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई अपनी जांच आगे बढ़ाएगी. 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली के वकील विकास सिंह ने कहा था कि कि सुशांत का मामला अब सीबीआई के लिए बड़ी प्राथमिकता नहीं रह गया है. लेकिन अब जब एम्स की रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी जा चुकी है तो जांच एजेंसी एक बार एक्शन में दिखेगी और एक्टर की मौत से जुड़े कई राज खुलेंगे. 

सीबीआई का कहना है कि वे हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और सुशांत की मौत की जांच प्रोफेशनल तरीके से हो रही है. सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. वहीं, माना जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई अब सुशांत के परिवार और उनकी बहनों से भी पूछताछ कर सकती है. 

Advertisement

विकास सिंह ने क्या कहा था

कुछ समय पहले आजतक से बातचीत के दौरान विकास सिंह ने कहा था कि मामले की जांच शुरुआत में जिस तरह से की गई थी उस हिसाब से हाल फिलहाल में मामले की जांच में ढील देखने को मिली है. जल्द से जल्द इस मामले को खत्म किए जाने की जरूरत है. क्योंकि जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है इस केस में सबूत खत्म होते जा रहे हैं. बता दें कि एक्टर ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर फांसी लगा ली थी. इसके बाद से ही ये मामला उलझा हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement