फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अब ड्रग्स माफियाओं की जांच तक पहुंच गई है. शुक्रवार की सुबह नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम रिया चक्रवर्ती के घर छापामारी करने पहुंची. यहां करीब तीन घंटे तक छापेमारी हुई, एनसीबी की टीम यहां से रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को अपने साथ ले गई. अब अगर पूछताछ आगे बढ़ती है तो शोविक चक्रवर्ती की शाम तक गिरफ्तारी भी की जा सकती है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को ही एनसीबी ने शुक्रवार की सुबह-सुबह रेड करने की प्लानिंग की. इसमें मुख्य फोकस पर शोविक चक्रवर्ती थे, जो रिया के भाई हैं. ड्रग पेडलर की ओर से जो जानकारी दी गई थी उसके मुताबिक ये छापेमारी की गई थी, ऐसे में अगर कोई सबूत मिलता तो गिरफ्तार संभव थी.
छापेमारी के बाद अब एनसीबी की टीम शोविक और सैमुअल मिरांडा को साथ ले गई है. ऐसे में अब अगर दोनों के मोबाइल फोन या बयान में ड्रग की बिक्री, ट्रांसपोर्ट पर खुलासा होता है तो NCB की टीम शाम तक उन्हें गिरफ्तारी कर सकती है. कानून की कुछ धाराओं में इसकी इजाजत है. छापेमारी के दौरान एनसीबी की टीम अपने साथ कई इलेक्ट्रॉनिक्स ड्राइव साथ ले गई है.
शुक्रवार को ही एनसीबी की टीम शोविक और सैमुअल मिरांडा को ड्रग पेडलर्स के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. ऐसे में हर किसी की नजर इसी पर टिकी है कि क्या एनसीबी शाम तक रिया के भाई शोविक को गिरफ्तार करती है या फिर वे वापस घर जाएंगे.
NCB साउथ वेस्ट रीजन के डिप्टी डायरेक्टर एम.ए. जैन का कहना है कि NDPS एक्ट के सेक्शन 67 के तहत शोविक और सैमुअल मिरांडा को पूछताछ ज्वाइन करने को कहा गया है. हमने शोविक के घर से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं. लेकिन अरेस्ट के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.
NCB की जांच अब समीर वानखेड़े को मिली है, जिन्होंने मुंबई में ड्रग्स को लेकर काफी काम किया है और यही कारण है कि ड्रग्स पेडलर उनके नाम से घबराए हुए हैं. साथ ही बॉलीवुड में ड्रग्स के कनेक्शन को लेकर खतरे की घंटी बजी हुई है.