scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत केसः पिछले सौ घंटे में सीबीआई ने क्या-क्या किया!

सीबीआई की टीम ने सबसे पहले मुंबई पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और केस से जुड़े तमाम दस्तावेज लिए. केस के हैंडओवर होने की तमाम प्रक्रिया पूरी की गईं. बयान और सबूतों से जुड़ी तमाम चीजें लेने के बाद सीबीआई की टीम ने सुशांत के कुक नीरज से और सुशांत के दोस्त से पूछताछ की.

Advertisement
X
सुशांत के फ्लैट पर जांच करती सीबीआई टीम- PTI
सुशांत के फ्लैट पर जांच करती सीबीआई टीम- PTI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुशांत केस की जांच में अब तक क्या हुआ?
  • सुशांत सिंह के फ्लैट पर सीन रीक्रिएट किया
  • सुशांत सिंह के कुक और दोस्त से पूछताछ

देश की सर्वोच्च अदालत से 19 अगस्त को हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई की टीम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत केस की जांच में लगी हुई है. कोर्ट का फैसला आने के बाद अगले ही दिन गुरुवार देर शाम सीबीआई टीम मुंबई पहुंच गई. उसके बाद से ही लगातार पूछताछ की जा रही है. जिस फ्लैट में सुशांत का शव मिला था, वहां घंटों तक मुआयना किया गया है. सुशांत की मौत का सच जानने के लिए सीबीआई ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 

Advertisement

शुक्रवार, 21 अगस्त

सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस अधिकारियों से मिली. मुंबई पुलिस से केस से जुड़े तमाम दस्तावेज लिए गए. केस के हैंडओवर होने की तमाम प्रक्रिया पूरी की गईं. बयान और सबूतों से जुड़ी तमाम चीजें लेने के बाद सीबीआई की टीम ने सुशांत के कुक नीरज से पांच घंटे तक पूछताछ की. नीरज ने लगभग वही बयान दिया जो मुंबई पुलिस को दिया था. सीबीआई ने नीरज से 8 जून से लेकर सुशांत की मौत तक यानी 14 जून तक की तमाम चीजें पूछीं. दरअसल, 8 जून को ही रिया चक्रवर्ती सुशांत के घर से गई थीं. नीरज के अलावा सैमुअल मिरांडा से भी सीबीआई ने पूछताछ की. 

फॉरेंसिक टीम का गठन

सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे, लिहाजा इसकी जांच के लिए सीबीआई ने एक फॉरेंसिक टीम का गठन किया. CBI ने एम्स के डॉक्टरों की एक टीम बनाई, जिसमें चार डॉक्टर शामिल हैं. इस टीम की कमान डॉक्टर सुधीर गुप्ता को दी गई. सीबीआई ने इस टीम को सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भेज दी है.

Advertisement

सुशांत के कपड़े, CCTV फुटेज, 56 स्टेटमेंट, बांद्रा पुलिस ने CBI को सौंपे अहम सबूत
 

शनिवार, 22 अगस्त 

तफ्तीश के पहले दिन दस्तावेज जुटाने, उन्हें पढ़ने और दो गवाहों से पूछताछ करने के बाद शनिवार को फिर नीरज से पूछताछ की गई. नीरज के अलावा सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी डीआरडीओ स्थित सीबीआई के दफ्तर में पूछताछ की गई. सुशांत के कमरे की चाबी बनाने वाले शख्स से भी पूछताछ की गई. इसके अलावा सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल भी गई, जहां सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया गया था. 

रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

क्राइम सीन का रिक्रिएशन

इसी दिन सीबीआई की टीम बांद्रा के उस मकान में पहुंची, जहां सुशांत की रहस्यमयी हालत में मौत हुई थी. यहां पहुंचकर चश्मदीदों की मौजूदगी में एक डमी के सहारे सीबीआई ने ये जानने की कोशिश की कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की या फिर किसी ने उनका कत्ल किया?

सुशांत की हाइट करीब 6 फीट थी, जबकि मकान के फर्श से लेकर पंखे तक की ऊंचाई 10 फीट. ऐसे में पुलिस ने बेड और फंदे के सहारे ये समझने की कोशिश की कि आखिर सुशांत ने बगैर किसी स्टूल या दूसरी चीज के पंखे में फंदा कैसे लगाया और कैसे उससे लटकर कर अपनी जान दे दी. इस सच तक पहुंचने के लिए सीबीआई के फॉरेंसिक फिज़िक्स के एक्सपर्ट्स ने पूरे वाकये को रीक्रिएट किया.

Advertisement

सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और उनके कुक नीरज सिंह की मौजूदगी में सीबीआई ने सुशांत के मकान का कोना-कोना छान मारा. सीबीआई ने पहले ही पुलिस को दिए गए इनके बयान की कॉपी हासिल कर ली थी. सीबीआई दोनों से मौके पर भी पूछताछ करती रही ताकि ना सिर्फ सुशांत की मौत का सच सामने आ सके, बल्कि ये भी पता चल सके कि दोनों के पहले दिए गए बयानों और अब पूछे जा रहे सवालों के जवाब में कोई फर्क तो नहीं. 


सुशांत केस: रिया पर कसेगा शिकंजा, इन 19 सवालों से सच का पता लगाएगी CBI
 

सीबीआई ने यहां कमरे के लॉक की जांच की. फिंगर प्रिट्स भी देखे गए. सुशांत के फ्लैट के आसपास की जगहों की फोरेंसिक टीम ने वीडियोग्राफी की. देर शाम सीबीआई की टीम अपने ऑफिस लौटी. 

सुशांत सिंह राजपूत

रविवार, 23 अगस्त 

13 और 14 जून को सुशांत के घर पर क्या हुआ, कुक नीरज और सिद्धार्थ से सीबीआई ने पूछा. जांच में पाया गया कि दोनों के बयानों में फर्क है. सिद्धार्थ से ये पूछा गया कि वो सुशांत और रिया के टच में कैसे आए और 8 जून को क्या हुआ था जब रिया सुशांत के घर से गईं. लिहाजा, दोनों से फिर पूछताछ की गई. सिद्धार्थ, नीरज और दीपेश को लेकर फिर एक बार टीम रविवार दोपहर सुशांत के फ्लैट पहुंची. दरअसल, शनिवार को जो सीन रिक्रिएट किया गया, उस पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को कुछ शक हुआ, जिसके बाद दोबारा क्राइम सीन पर टीम गई. सीबीआई टीम ने बिल्डिंग का एंट्री रजिस्टर भी अपने कब्जे में लिया. फ्लैट के अलावा सीबीआई की एक टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन भी गई और वहां काफी देर रही. 

Advertisement

सोमवार, 24 अगस्त 

सुशांत सिंह के अकाउंटेंट रजत मेवाती से पूछताछ की गई है. सुशांत की लाइफ में रिया की एंट्री से पहले रजत ही सुशांत के अकाउंट्स संभालते थे. इसके अलावा सुशांत के सीए संदीप श्रीधर और रिया के सीए रितेश को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. 

सीन रिक्रिएशन से मिली अहम जानकारी

सीबीआई सूत्रों से जानकारी मिली है कि डमी टेस्ट में इस बात की तस्दीक हुई है कि बेड और पंखे के बीच जितनी ऊंचाई है उसमें फांसी लगाना संभव है, लेकिन सुशांत ने खुद फांसी लगाई या किसी ने मौत के बाद सुशांत के शव को वहां टांगा, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट का आकलन करने के बाद ही हो पाएगी. 

बहरहाल, इस केस में सीबीआई स्पीड से आगे बढ़ रही है, लेकिन अब तक मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ नहीं हो पाई है. 

 


 

 

Advertisement
Advertisement