सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और अन्य एजेंसियों की जांच में नए-नए मोड़ आ रहे हैं. सुशांत की मौत हत्या है या आत्महत्या, इस उलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए जारी जांच में ड्रग्स एंगल आने के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की भी एंट्री हो चुकी है. एनसीबी पूछताछ के लिए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को समन भेज सकती है.
जानकारी के मुताबिक रिया के साथ ही उनके भाई शोविक, सैमुएल मिरांडा, जया शाह और गौरव आर्या को भी पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है. गौरव आर्या कहां हैं, एनसीबी की टीम यह पता करने की कोशिश कर रही है. गौरव के गोवा में होने का अनुमान जताया जा रहा है. मुंबई से एनसीबी की एक टीम 27 अगस्त को गोवा भेजी गई, जो गौरव की तलाश में छापेमारी कर रही है.
रिया-शोविक और सुशांत के स्टाफ से पूछताछ कर रहीं CBI की अलग-अलग टीमें
बताया जाता है कि गौरव से रेव पार्टियों के आयोजन को लेकर पूछताछ की जाएगी. एनसीबी यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि इन पार्टियों में कौन-कौन शामिल हुआ था. एनसीबी ने मामले की तहकीकात के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से और तथ्य एकत्रित किए. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया के वॉट्सएप चैट से ड्रग्स एंगल की एंट्री हुई थी.
रिया चक्रवर्ती के दावों पर कंगना रनौत का ट्वीट, पूछा- किससे लिखवाई ये बकवास स्क्रिप्ट?
आजतक से इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स लेने के आरोप खारिज करते हुए कहा था कि वो ब्लड टेस्ट के लिए भी तैयार हैं. बता दें कि सीबीआई ने रिया को पूछताछ के लिए तलब किया है. डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम रिया और शोविक से पूछताछ कर रही है. सुशांत के परिजनों ने रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया को हत्यारिन बताया था.