बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया है. हालांकि अदालत ने सुशांत की छोटी बहन मीतू को राहत दी है. मीतू के खिलाफ मामला रद्द कर दिया गया है, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी बहन प्रियंका को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. उन दोनों के खिलाफ यह मुकदमा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने दर्ज कराया था.
कोर्ट ने प्रियंका के खिलाफ दर्ज एफआईआर को सही ठहराया. क्योंकि अदालत को लगता है कि प्रियंका सिंह के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला बनता है. न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एमएस कार्णिक की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा, "इस फैसले से जांच अधिकारी को जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने में कोई पेरशानी नहीं होगी."
रिया ने सुशांत की बहनों पर लगाए थे ये आरोप
दरअसल, 7 सितंबर 2020 को अभिनेत्री रिया ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में सुशांत की बहनों के खिलाफ जालसाजी और सुशांत को प्रतिबंधित दवाएं देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी. रिया ने दावा किया था कि कुछ डॉक्टरों के साथ मिलकर सुशांत की बहनों ने एक साजिश रची और फर्जी प्रीस्क्रिप्शंस बनवाए और बिना किसी सुपरविजन के सुशांत को इन दवाईयों की गलत डोज दी गई, जिस वजह से एक्टर को क्रॉनिक एंग्जाइटी का अटैक आया और उन्होंने सुसाइड कर लिया.
रिया के मुताबिक प्रियंका सिंह जो खुद एक वकील हैं, ने अपने भाई सुशांत के लिए किसी डॉक्टर के साथ मिलकर फर्जी मेडिकल प्रीस्क्रिप्शन बनवाया, जो सुशांत के डॉक्टर की इजाजत के बिना उन्हें नहीं दिया जाना चाहिए था. यह केस बांद्रा पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था जो कि बाद में सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था.
सुशांत की बहनों ने कोर्ट से की थी ये मांग
वहीं अपना पक्ष रखते हुए सुशांत की बहनें प्रियंका और मीतू ने कोर्ट को बताया था कि उन्हें डर है कि सीबीआई उन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है. हालांकि सीबीआई ने उन्हें इस केस को खारिज करने में मदद की थी क्योंकि एक केस के होते हुए मुंबई पुलिस को दो एफआईआर दर्ज नहीं करने चाहिए थे. सुशांत की बहनों का केस संभाल रहे वकील ने कहा कि वे इस एफआईआर को खारिज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
कोर्ट के फैसले पर रिया के वकील ने कहा- सत्य की हुई जीत
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने सुशांत की बहनों को मामले में राहत दिए जाने का विरोध किया था. उन्होंने कोर्ट की कार्रवाई पर कहा- 'हम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हें. ऐसा लग रहा है कि आखिर में रिया चक्रवर्ती इंसाफ के लिए जंग लड़ रही हैं और सत्य की जीत हुई है'. गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटकते पाए गए थे. इसके बाद से ही सीबीआई इस मामले में पूरी तरह से जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है.