तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को 6 साल पहले मंच पर थप्पड़ मारने वाले देवाशीष आचार्य की संदिग्ध मौत हो गई है. अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे भी हैं. कल सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने गंभीर हालत में घायल देवाशीष आचार्य को मिदनापुर में तोमलुक जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था. यहां उसकी मौत हो गई.
अस्पताल रिकॉर्ड के मुताबिक, कल तड़के 4:10 पर कुछ लोग देवाशीष को लेकर आए थे और भर्ती कराकर चले गए थे. घायल देबाशीष की दोपहर तक मौत हो गई. इसके बाद देवाशीष के परिजनों को घटना का पता चला तो वह अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे.
शुरुआती छानबीन में पता चला है कि 16 तारीख की रात अपने तीन दोस्तों के साथ देवाशीष मोटरसाइकिल पर घूमने निकला था. सोनापेटा टोल प्लाजा के पास एक चाय की दुकान में तीनों ने चाय पी. इसी दौरान किसी का उसके मोबाइल पर फोन आया और वह दोनों दोस्तों को छोड़कर चला गया. पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर देवाशीष को अस्पताल में भर्ती करने वाले कौन थे? घरवालों की ओर से हत्या की साजिश का आरोप लगाया जा रहा है. कुछ बीजेपी कार्यकर्ता भी देवाशीष आचार्य की मौत पर सवाल उठाने लगे हैं. 2020 में देवाशीष आचार्य ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी.
देवाशीष आचार्य का नाम तब सुर्खियों में आया, जब 2015 में पूर्व मिदनापुर के चंडीपुर में एक जनसभा के दौरान अभिषेक बनर्जी को सरेआम इसने थप्पड़ मार दिया था. थप्पड़ मारने के बाद देवाशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि कुछ दिनों बाद ही अभिषेक बनर्जी के कहने पर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था.