उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बुजुर्ग दर्जी को अपना मोबाइल फोन गांव के एक युवक को न देना महंगा पड़ गया. युवक ने उसकी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल दर्जी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है.
गौरतलब है कि थाना गौरीबाजार के मठिया माफी गांव के रहना वाला मेसरूद्दीन सिलाई का काम करता है. उनकी लवकनी मोड़ पर दुकान है. शुक्रवार रात करीब आठ बजे वो अपने काम में व्यस्त था. इसी दौरान उनके गांव का एक युवक शिवा उर्फ शिवम यादव मोबाइल पर बात करता हुआ आया.
मोबाइल न देने पर हुआ विवाद
मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने पर उसने दर्जी से उसका मोबाइल मांगा. इस पर उसने इनकार कर दिया. इस बात से गुस्साए युवक ने झगड़ा शुरू कर दिया. दोनों में विवाद होता देख लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो युवक वहां से चला गया.
इलाज के दौरान दर्जी की मौत
इसके कुछ देर बाद वह लाठी लेकर आया और दर्जी की पिटाई शुरू कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन लोग उसे गौरीबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे देवरहा बाबा मेडिकल कालेज संबद्ध जिला अस्पताल देवरिया रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मोबाइल न देने पर पिटाई की
इस पूरे प्रकरण में गौरीबाजार थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल न देने पर बुजुर्ग की पिटाई की गई थी. आरोपी शिकायत पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पत्नी की हत्या में पति को उम्रकैद
बीते महीने देवरिया में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सोनू सिद्दकी नाम के युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. गौरतलब है कि 14 अक्टूबर 2021 को सफीना नाम की महिला को इस कदर पीटा गया कि उसकी मौत हो गई थी. सफीना की मां ने रुद्रपुर कोतवाली में सोनू सिद्धीकी पुत्र अतिउल्लाह, सास कमरुनिस्सा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था.