scorecardresearch
 

प्रेमी युगल के एकांत का फायदा उठाकर बदमाश करते थे लूट, डर के कारण कपल नहीं करते थे घटना का ज‍िक्र

इंदौर में सुनसान इलाके में प्रेमी जोड़ों के साथ चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ने सफलता हासिल की है. बदमाश प्रेमी जोड़ों को ही न‍िशाना बनाते थे ज‍िससे पुल‍िस में कोई श‍िकायत न हो.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लूट के ल‍िए एकांत में बैठे प्रेमी जोड़ों को बनाते थे न‍िशाना
  • चाकू की नोक पर बदमाश करते थे लूट

सुनसान जगह पर प्रेमी जोड़ों के साथ चाकू की नोक पर लूट करने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. ये बदमाश चाकू की नोक पर प्रेमी जोड़ों के साथ लूट करते थे. पुल‍िस ने दो आरोपियों से लूटी हुई चेन और अंगूठी बरामद की है.

Advertisement

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के आसपास सुनसान इलाकों में कई बार प्रेमी जोड़ों परिजनों के डर से ऐसे सुनसान इलाकों में जाकर बैठ जाते हैं जिसका फायदा उठाकर बदमाश आए दिन लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

कई बार घबराए फरियादी परिवार के डर से थाने तक शिकायत भी नहीं करने पहुंचते थे. ऐसे में बेखौफ बदमाश चाकू की नोक पर इन प्रेमी जोड़ों के साथ वारदातों को अंजाम देते थे.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े ग‍िरोह के सदस्य 

एक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक ऐसे ही लुटेरे गिरोह के दो सदस्यों को अपनी गिरफ्त में लिया है. पकड़े गए आरोपी नासिर ऒर सुल्तान ने पिछले दिनों एक प्रेमी जोड़े के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

पुल‍िस ग‍िरफ्त में लूट के आरोपी.
पुल‍िस ग‍िरफ्त में लूट के आरोपी.

पुलिस गिरफ्त में आए दोनों ही बदमाशों से फिलहाल पूछताछ पुलिस कर रही है. आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई सोने की चेन और अंगूठी पुलिस ने बरामद की है. बताया जा रहा है कि जल्द अमीर होने के सपने देख बदमाशों ने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया और इस तरह की खास लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने लगे.

Advertisement

इस बारे में थाना प्रभारी द‍िनेश वर्मा ने बताया क‍ि हमने प्रेमी जोड़ों को लूटने वाले दो लोगों को पकड़ा है. ये लोग एकांत का फायदा उठाकर प्रेमियों को लूटते थे. अभी पूछताछ जारी है. 


 

Advertisement
Advertisement