
सुनसान जगह पर प्रेमी जोड़ों के साथ चाकू की नोक पर लूट करने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. ये बदमाश चाकू की नोक पर प्रेमी जोड़ों के साथ लूट करते थे. पुलिस ने दो आरोपियों से लूटी हुई चेन और अंगूठी बरामद की है.
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के आसपास सुनसान इलाकों में कई बार प्रेमी जोड़ों परिजनों के डर से ऐसे सुनसान इलाकों में जाकर बैठ जाते हैं जिसका फायदा उठाकर बदमाश आए दिन लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
कई बार घबराए फरियादी परिवार के डर से थाने तक शिकायत भी नहीं करने पहुंचते थे. ऐसे में बेखौफ बदमाश चाकू की नोक पर इन प्रेमी जोड़ों के साथ वारदातों को अंजाम देते थे.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गिरोह के सदस्य
एक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक ऐसे ही लुटेरे गिरोह के दो सदस्यों को अपनी गिरफ्त में लिया है. पकड़े गए आरोपी नासिर ऒर सुल्तान ने पिछले दिनों एक प्रेमी जोड़े के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस गिरफ्त में आए दोनों ही बदमाशों से फिलहाल पूछताछ पुलिस कर रही है. आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई सोने की चेन और अंगूठी पुलिस ने बरामद की है. बताया जा रहा है कि जल्द अमीर होने के सपने देख बदमाशों ने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया और इस तरह की खास लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने लगे.
इस बारे में थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि हमने प्रेमी जोड़ों को लूटने वाले दो लोगों को पकड़ा है. ये लोग एकांत का फायदा उठाकर प्रेमियों को लूटते थे. अभी पूछताछ जारी है.