तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिले में स्थित मुत्तम गांव में दोहरे हत्याकांड की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां अवैध शराब कारोबारियों ने दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी. पीड़ितों की पहचान पॉलिटेक्निक छात्र के हरीश और इंजीनियरिंग छात्र शक्ति के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, ये वारदात 15 फरवरी को हुई. तीन शराब तस्कर राजकुमार, थंगादुरई और मूवेंधन मुत्तम नॉर्थ स्ट्रीट में अवैध रूप से शराब बेच रहे थे. वे अपनी गतिविधियों पर सवाल उठाने वाले किसी भी व्यक्ति को धमकाने और हमला करने के लिए कुख्यात थे.
इससे पहले पुलिस ने छापेमारी कर राजकुमार को गिरफ्तार किया था. पिछले गुरुवार उसे जमानत मिल गई थी, जिसके बाद उसने फिर से अवैध शराब का कारोबार शुरू कर दिया. इसी दौरान दिनेश नामक एक लड़के ने शराब तस्करों से उनके अवैध कारोबार के बारे में पूछताछ शुरू कर दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनेश और मूवेंधन के बीच पुरानी रंजिश थी. शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे दिनेश और उसके दोस्त के हरीश, बी शक्ति, और के अजय एक जगह खड़े होकर बात कर रहे थे. उसी समय मूवेंधन, थंगादुरई और राजकुमार कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे.
वे शराब के नशे में थे. तीनों ने दिनेश के साथ विवाद किया और उस पर चाकुओं से हमला करने की कोशिश की. हरीश, शक्ति और अजय ने दिनेश को बचाने का प्रयास किया. लेकिन आरोपियों ने हरीश के पेट, शक्ति की पीठ और अजय के हाथ में चाकू घोंपकर घायल कर दिया.
सभी घायलों को मयिलादुथुराई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां हरीश और शक्ति ने दम तोड़ दिया. सूचना पर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी थंगादुरई, राजकुमार और मूवेंधन को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इस बीच मृतक के परिजनों ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस से दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है, जिन पर उन्होंने शराब की अवैध बिक्री के पीछे होने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस ने समझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.