चेन्नई के थालंबुर इलाके में झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने अपनी दोस्त के बर्थडे पर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी मृत की सहेली थी और बाद में उसने अपनी दोस्त से शादी के लिए सेक्स चेंज कर लिया था और लड़का बन गया था, लेकिन मृतका नंदिनी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया, इसी से नाराज होकर आरोपी ने नंदिनी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया.
दोनों ने साथ में की थी पढ़ाई
पुलिस टीम ने इस हत्या मामले में वेट्रिमरन को गिरफ्तार किया है, वेट्रिमरन ने कुछ वक्त पहले अपना सेक्स चेंज करा लिया था. सेक्स चेंज कराने से पहले उसका नाम पंडी मुरुगेश्वरी था.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार पुलिस ने बताया कि मुरुगेश्वरी और आर नंदिनी दोनों मदुरै के एक गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थीं और एक-दूसरे की अच्छी दोस्त थीं. बाद में मुरुगेश्वरी ने नंदिनी से शादी के लिए अपना सेक्स चेंज करा लिया. इसपर नंदिनी ने वेट्रिमरन के साथ रिश्ता रखने से इनकार कर दिया, लेकिन दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे.
बर्थडे पर की हत्या
वहीं, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में B.Sc. करने के बाद नंदिनी आठ महीने पहले नौकरी करने के लिए चेन्नई आ गई. जहां वह अपने चाचा के साथ रहती थी. शनिवार को वेट्रिमरन ने नंदिनी को फोन किया और साथ में कुछ वक्त बिताने को कहा. दोनों ने साथ में घूमते हुए कपड़े खरीदे और तांबरम के पास स्थित एक अनाथालय भी गए.
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने नंदिनी को घर छोड़ने की बात कही. तभी रास्ते में जाते वक्त पोंमर में एक सुनसान जगह पर रुक कर नंदिनी से फोटो क्लिक कराने को कहा, इसी दौरान आरोपी ने नंदिनी के हाथ-पैर बांध दिए और एक ब्लेड से उनकी गर्दन, हाथ पर वार कर दिया. फिर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया.
नंदिनी की आवाज सुनकर इलाके के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. हॉस्पिटल ले जाने से पहले नंदिनी ने पुलिस को एक नंबर दिया जो वेट्रिमरन का नंबर था. पुलिस के बुलाए जाने पर उसने मौके पर जाकर दोस्त के रूप में नंदिनी की पहचान की और अस्पताल में इलाज के दौरान की मौत हो गई. इसके बाद वह फरार हो गया. रविवार को पुलिस ने जांच के बाद उससे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
'निजी अस्पताल में कराया था सेक्स चेंज'
पुलिस के अनुसार, वेट्रिमरन को अपने करने पर कोई पछतावा नहीं है, वह एकदम शांत है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस बात से परेशान था कि नंदिनी ने उसके साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. उसने कुछ साल पहले एक निजी अस्पताल में सेक्स चेंज कराया था, लेकिन नंदिनी ने उसे बताया कि उनका साथ में कोई फ्यूचर नहीं है.
पूछताछ में यह भी सामने आया कि नंदिनी अपने ऑफिस में एक साथ ही काम करने वाले साथी के क्लोज हो गई थी और तभी आरोपी ने उसे मारने का फैसला कर लिया था.