scorecardresearch
 

सहेली से शादी करने के लिए MBA कर रही लड़की ने सेक्स चेंज कराया, इनकार करने पर दोस्त को बर्थडे पर जिंदा जला दिया

चेन्नई में एक युवक ने अपनी दोस्त पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने कुछ वक्त पहले युवती से शादी के लिए अपना सेक्स चेंज कराया था, लेकिन युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. इसी से नाराज होकर उसने युवती उसके बर्थडे पर हत्या कर दी.

Advertisement
X
सहेली से शादी करने के लिए लड़की ने कराया सेक्स चेंज, इनकार किया तो बर्थडे पर जिंदा जलाया.
सहेली से शादी करने के लिए लड़की ने कराया सेक्स चेंज, इनकार किया तो बर्थडे पर जिंदा जलाया.

चेन्नई के थालंबुर इलाके में झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने अपनी दोस्त के बर्थडे पर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी मृत की सहेली थी और बाद में उसने अपनी दोस्त से शादी के लिए सेक्स चेंज कर लिया था और लड़का बन गया था, लेकिन मृतका नंदिनी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया, इसी से नाराज होकर आरोपी ने नंदिनी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. 

Advertisement

दोनों ने साथ में की थी पढ़ाई

पुलिस टीम ने इस हत्या मामले में वेट्रिमरन को गिरफ्तार किया है, वेट्रिमरन ने कुछ वक्त पहले अपना सेक्स चेंज करा लिया था. सेक्स चेंज कराने से पहले उसका नाम पंडी मुरुगेश्वरी था.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार पुलिस ने बताया कि मुरुगेश्वरी और आर नंदिनी दोनों मदुरै के एक गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थीं और एक-दूसरे की अच्छी दोस्त थीं. बाद में मुरुगेश्वरी ने नंदिनी से शादी के लिए अपना सेक्स चेंज करा लिया. इसपर नंदिनी ने वेट्रिमरन के साथ रिश्ता रखने से इनकार कर दिया, लेकिन दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे.

बर्थडे पर की हत्या 

वहीं, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में B.Sc. करने के बाद नंदिनी आठ महीने पहले नौकरी करने के लिए चेन्नई आ गई. जहां वह अपने चाचा के साथ रहती थी. शनिवार को वेट्रिमरन ने नंदिनी को फोन किया और साथ में कुछ वक्त बिताने को कहा. दोनों ने साथ में घूमते हुए कपड़े खरीदे और तांबरम के पास स्थित एक अनाथालय भी गए. 

Advertisement

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने नंदिनी को घर छोड़ने की बात कही. तभी रास्ते में जाते वक्त पोंमर में एक सुनसान जगह पर रुक कर नंदिनी से फोटो क्लिक कराने को कहा, इसी दौरान आरोपी ने नंदिनी के हाथ-पैर बांध दिए और एक ब्लेड से उनकी गर्दन, हाथ पर वार कर दिया. फिर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया.

नंदिनी की आवाज सुनकर इलाके के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. हॉस्पिटल ले जाने से पहले नंदिनी ने पुलिस को एक नंबर दिया जो वेट्रिमरन का नंबर था. पुलिस के बुलाए जाने पर उसने मौके पर जाकर दोस्त के रूप में नंदिनी की पहचान की और अस्पताल में इलाज के दौरान की मौत हो गई. इसके बाद वह फरार हो गया. रविवार को पुलिस ने जांच के बाद उससे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

'निजी अस्पताल में कराया था सेक्स चेंज'

पुलिस के अनुसार, वेट्रिमरन को अपने करने पर कोई पछतावा नहीं है,  वह एकदम शांत है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस बात से परेशान था कि नंदिनी ने उसके साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. उसने कुछ साल पहले एक निजी अस्पताल में सेक्स चेंज कराया था, लेकिन नंदिनी ने उसे बताया कि उनका साथ में कोई फ्यूचर नहीं है.

Advertisement

पूछताछ में यह भी सामने आया कि नंदिनी अपने ऑफिस में एक साथ ही काम करने वाले साथी के क्लोज हो गई थी और तभी आरोपी ने उसे मारने का फैसला कर लिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement