तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई है. आरोप है कि यूट्यूब पर तकनीक देखकर पति अपनी पत्नी की नेचुरल डिलीवरी करवा रहा था. इस दौरान महिला को काफी ब्लीडिंग हो गई और उसकी जान चली गई. घटना 22 अगस्त की है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी रथिका ने बताया कि पोचमपल्ली के पास पुलियामपट्टी निवासी लोगनयाकी (27 साल) नाम की महिला की मौत हुई है. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लोगानायकी के पति मधेश ने प्रसव पीड़ा शुरू होने पर घर पर नेचुरल प्रसव का प्रयास किया. जैसे ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया तो कथित तौर पर गर्भनाल को ठीक से नहीं काटा गया, जिससे ज्यादा ब्लीडिंग हो गई और लोगनयाकी बेहोश हो गई.
पुलिस ने FIR दर्ज की, जुटाए जा रहे सबूत
आनन-फानन में लोगनयाकी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 (अप्राकृतिक मृत्यु) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यूट्यूब देखकर डिलीवरी करवाए जाने की बात सामने आई है. हालांकि, जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. जानकारों का कहना है कि अगर जांच में पुलिस को सबूत मिलते हैं तो आरोपी पति को गिरफ्तार किया जा सकता है.
सरकारी स्कूल की छत गिरने से एक टीचर की मौत, तीन टीचर घायल, पंजाब के लुधियाना की घटना
पति ने यूट्यूब देखकर डिलीवरी की जानकारी जुटाई थी
बताते हैं कि पति ने यूट्यूब पर घर पर डिलीवरी के बारे में जानकारी जुटाई थी. हालांकि, अधूरी जानकारी की वजह से डिलीवरी सफल नहीं हो गई और लोगानायाकी को भारी ब्लीडिंग होने लगी. पुलिस ने मामला तब दर्ज किया, जब एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने सूचित किया और बताया कि घरेलू डिलीवरी की वजह से महिला की जान गई है.