तमिलनाडु में एक Rapido ड्राइवर ने 22 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ की है. उस हरकत की वजह से महिला को चलते ऑटो से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. इस हादसे में पीड़ित को कई जगह चोटें आई हैं और उनका पास के ही एक अस्पताल में इलाज जारी है. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहम्मद सादिक बताया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
जो शिकायत दर्ज करवाई गई है उसके मुताबिक पीड़ित महिला ने देर रात 12.30 बजे रैपिडो के जरिए एक ऑटो बुक किया था. लेकिन ऑटो में बैठने के बाद से ही ड्राइवर बदसलूकी करने लगा, छेड़खानी का प्रयास हुआ, जब उसे ऑटो रोकने के लिए कहा गया तो उसने रोकने के बजाय स्पीड बढ़ा दी. ऐसे में महिला ने तब मजबूर होकर चलते ऑटो से छलांग लगा दी. ऐसा करने से महिला की जान तो बच गई लेकिन उनके गले और सिर पर चोट आईं. अभी के लिए पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सादिक को गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं जहां पर कैब ड्राइवरों ने महिला कस्टमर्स के साथ बदसलूकी की हो, उनके साथ छेड़छाड़ की हो. ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई तो की जाती है, लेकिन महिला सुरक्षा को देखते हुए ज्यादा पुख्ता इंतजाम नहीं दिखते. इसी वजह से ऐसी घटनाएं कम नहीं हो रही हैं.