तमिलनाडु के तंजावुर में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने एक महिला टीचर पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया. उसने एक बाद एक चाकू से टीचर पर कई वार किए. आरोपी ने यह हमला स्कूल के अंदर किया. इस घटना से वहां अफरा तफरी मच गई. अब पुलिस इस हत्याकांड की छानबीन कर रही है.
यह मामला तंजावुर जिले के मल्लिपत्तनम का है. जहां एक युवक सरकारी स्कूल परिसर में घुस आया और उसने एक महिला शिक्षिका पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद शिक्षण संस्थान में तनाव के हालात पैदा हो गए.
स्थानीय पुलिस ने बुधवार को इस मामले में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि हमले के बाद में आरोपी युवक को मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आरोपी युवक ने स्कूल के स्टाफ रूम में घुसकर शिक्षिका पर उसके सहकर्मियों के सामने बार-बार चाकू से हमला किया. जिससे वो लहूलुहान हो गई.
इसके बाद महिला टीचर को सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और तमिलनाडु के स्कूली शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने तंजावुर जिले के मल्लिपत्तनम सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका रमानी पर हमले की कड़ी निंदा की है.
शिक्षा मंत्री ने घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि शिक्षकों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती. हमलावर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हम शिक्षिका रमानी के शोक संतप्त परिवार, छात्रों और साथी शिक्षकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. पुलिस ने जानलेवा हमले के पीछे निजी कारण बताया है.