उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक तांत्रिक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. इलाज के नाम पर किशोरी के शरीर को सिर से लेकर पांव तक अगरबत्ती से दाग दिया. इतना ही नहीं कई दिनों तक किशोरी की बेल्ट से जमकर पिटाई भी की. गंभीर हालत में पहुंची किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इलाज के नाम पर तांत्रिक की क्रूरता
ये पूरा मामला रामकोट थाना क्षेत्र के साहबगंज स्थित मजार का है. इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी तांत्रिक इश्तियाक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. महोली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी अपनी मौसी के घर मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में घूमने गई थी, तभी किशोरी बीमार हो गई और उसके पेट में दर्द होने लगा, जिसके बाद परिवार वाले उसे रामकोट थाना क्षेत्र के साहब गंज में स्थित एक मजार पर ले गए.
तांत्रिक से पूछताछ में जुटी पुलिस
मजार पर बैठे तांत्रिक के द्वारा बताया गया कि किशोरी के ऊपर 11 भूतों ने कब्जा कर रखा है, जिसके बाद तांत्रिक ने किशोरी को 6 दिन रोके जाने की परिजनों से बात कही. परिजन इस बात को मान गए और किशोरी को मजार पर ही रोक दिया. फिर तांत्रिक ने अपना घिनौना खेल शुरू किया और उसके शरीर को अगरबत्ती जलाकर जगह जगह पर दाग दिया.
बच्ची के शरीर को अगरबत्ती से जलाया
जब तांत्रिक का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने बेल्ट से किशोरी की जमकर पिटाई की. गांव के लोग बताते हैं कि किशोरी के साथ हो रही इस क्रूरता को देख वे भी सहम गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी तांत्रिक इश्तियाक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.