शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, लेकिन साथ ही यह सनसनीखेज खुलासा भी हुआ है कि इस कत्ल के पीछे एक लव स्टोरी का बड़ा हाथ है. बलविंदर सिंह की पिछले महीने तरनतारन में उनके घर पर ही अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
कॉमरेड बलविंदर सिंह की मौत ने तरनतारन समेत पूरे पंजाब की पुलिस को हिला कर रख दिया था क्योंकि मामला एक शौर्य चक्र विजेता की हत्या से जुड़ा था. परिवार का दावा था कि कत्ल के पीछे आतंकियों का हाथ हो सकता है क्योंकि बलविंदर सिंह ने आतंक के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी थी.
पंजाब में जब आतंकवाद चरम सीमा पर था तो कॉमरेड बलविंदर सिंह ने आतंकियों का बहुत बहादुरी से मुकाबला किया था. उन पर करीब 20 बार बड़े हमले हुए और हर बार आतंकियों को खासा परेशान किया. बलविंदर सिंह ने हैंड ग्रेनेड और रॉकेट लांचरों के साथ हमला करने वाले कई नामी आतंकियों को मार गिराया था, जिसके बदले उन्हें 1993 में राष्ट्रपति की ओर से शौर्य चक्र से नवाजा गया था.
पुलिस का दावा
इस कत्ल की जांच की शुरुआत सीसीटीवी फुटेज से शुरू हुई जो पुलिस को कत्ल के समय मौके से मिली थी. उसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ी गई. पुलिस की टीम लुधियाना पहुंची वहां जिन दो युवकों का नाम सामने आया उनकी पड़ताल शुरू की गई तो पता चला उनका संपर्क जेल में बंद कुछ गैंगस्टर्स से हो गया था.
फिर आगे की पड़ताल हुई तो एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ कि कत्ल के पीछे एक लव स्टोरी की अहम भूमिका है. दरअसल, लुधियाना पहुंचे दो युवकों में से एक ने अपनी गर्लफ्रेंड को घर से भगा दिया था. इस मामले में पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी बस फिर क्या था उन्हें सिर छिपाने के लिए जगह चाहिए थी तो उन्होंने जेल में बंद कुछ गैंगस्टर से संपर्क किया.
देखें: आजतक LIVE TV
इसी बीच वे शातिर गैंगस्टर ज्ञान खर्ला वाला और सुख भिखारी वालों के संपर्क में आ गए. उन्होंने इन दोनों को संरक्षण तो दे दिया मगर इसके साथ यह काम भी सौंप दिया कि मदद के बदले उन्हें बलविंदर सिंह का कत्ल करना होगा. बस फिर क्या था दोनों ने शातिराना तरीके से पहले घर में ही गोलियां चलाकर शूटर बनने की प्रैक्टिस की और फिर मौका पाकर बलविंदर सिंह का कत्ल कर दिया.
बाइक भी घर में काटकर नष्ट किया
कत्ल में इस्तेमाल बाइक को भी इन लोगों ने घर में काट कर दरिया में बहा दिया ताकि कोई सबूत बाकी ना रहे मगर सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू हुई और यह कड़ी दर कड़ी जुड़ती चली गई और आखिरकार इस पूरे कत्ल से पर्दा उठ गया. हालांकि पुलिस यह कहने से गुरेज कर रही है कि इस वारदात की वजह क्या है क्योंकि इस वारदात को अंजाम देने में सुख भिखारी बाल और ज्ञान खर्ला वाला नामक गैंग का हाथ है.
अब इस कत्ल की वजह क्या है इसका खुलासा तो उनकी गिरफ्तारी के बाद ही होगा फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें मुख्य आरोपी अभी फरार है.