पंजाब के तरनतारन में जहरीली शराब पीने से 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन हैरानी की बात है कि जिन पुलिस अफसरों पर नशे पर रोकथाम लगाने का जिम्मा है, वही ऐसे अपराध में लिप्त पाए जा रहे हैं तो शराब माफिया को कौन पकड़ेगा. तरनतारन में एक दरोगा की हेरोइन पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वीडियो में तरनतारन जिले के थाना सराय अमानत खां में तैनात एक एएसआई हेरोइन लेते दिख रहा है. हालांकि, इस एएसआई के कंधे पर नशे की रोकथाम करने का जिम्मा है. नौकरी ज्वॉइन करते समय इस अधिकारी ने बाकी पुलिस अफसरों की तरह कसम खाई होगी कि वह अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करेंगे.
ग्राम प्रधान की हत्या के बाद से था फरार, पुलिस गिरफ्त में फंसा तो खोले कई राज
यह वीडियो वायरल है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस की वर्दी पहने हुए यह एएसआई नशे का सेवन कर रहा है. तरनतारन के एसपी गुरनाम सिंह ने बताया कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है. वह जांच करने के बाद कार्रवाई करेंगे.
हिमाचल: लिफ्ट के बहाने महिला से सात लोगों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार
वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनजिंदर सिंह सिद्धू ने वायरल वीडियो के बारे में कहा कि पंजाब सरकार ने नशे की रोकथाम के लिए जिन पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है वही नशा करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि तरनतारन के छोटे अधिकारी से लेकर हर बड़े अधिकारी का डोप टेस्ट करवाना चाहिए. जिन अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है उसे तुरंत नौकरी से ही बर्खास्त कर देना चाहिए.
बहरहाल, देखना यह होगा कि पुलिस की ओर इस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होती है या फिर दूसरे मामलों की तरह जांच का भरोसा देकर मामले को दबाया जाता है.