scorecardresearch
 

Madhya Pradesh : शादी का वादा, फिर कई बार किया रेप... गर्भवती हुई नाबालिग तो टीचर ने किया Murder

आरोपी टीचर ने नाबालिग छात्रा से शादी का वादा किया. फिर उसके साथ कई बार रेप किया. जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो उसने आरोपी से शादी की बात कही. लेकिन आरोपी टीचर ने छात्रा को दवाई के नाम पर जहर खिला दिया और उसके शव को गांव के कुएं में फेंक कर फरार हो गया था.

Advertisement
X
14 नवंबर को गांव के कुएं में मिला था नाबालिग छात्रा का शव.
14 नवंबर को गांव के कुएं में मिला था नाबालिग छात्रा का शव.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Sahdol) जिले में 14 नवंबर को नाबालिग छात्रा का शव गांव के कुएं में तैरता मिला था. मामले की जांंच करते हुए पुलिस ने नाबालिग के टीचर को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

सामने आया है कि आरोपी के नाबालिग छात्रा के साथ संबंध थे और वह गर्भवती हो गई थी. छात्रा टीचर पर शादी का दबाव बना रही थी. छात्रा से छुटकारा पाने के लिए टीचर ने दवाई के नाम पर जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी.

मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि नाबालिग छात्रा का शव कुएं से बरामद किया गया था. हत्या का कोई चश्मदीद नहीं था और परिजनों ने भी किसी पर शक नहीं जताया था. लिहाजा पुलिस के सामने इस केस को सुलझाने की बड़ी चुनौती थी.

एसपी ने आगे बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए दो डीएसपी, 6 टीआई की एसआईटी टीम गठित की गई. जिसने हर एंगल से जांच की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मालूम हुआ कि नाबालिग गर्वभती थी. इसके बाद एसआईटी ने प्रेम प्रसंग को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू की. इस दौरान मालूम हुआ कि नाबालिग गांव के ही युवक से लगातार बात करती थी. 

Advertisement

आरोपी नाबालिग के स्कूल में था टीचर

आरोपी नाबालिग के ही स्कूल में टीचर था और उसके पड़ोस में भी रहता है. जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया,'' छात्रा के साथ मेरे संबंध थे और इस दौरान वो गर्भवती हो गई. वह लगातार मुझ पर शादी का दबाव बना रही थी. पीछा छुड़ाने के लिए मैंने उसकी हत्या कर दी और शव को गांव के कुएं में फेंक दिया.''

आरोपी ने प्लान करके नाबालिग को मारा

एसपी के मुताबिक, आरोपी शिवेंद्र ने बीएससी बायोकेमेस्ट्री का छात्र रहा है. इसलिए उसे इस बात की जानकारी थी कि क्या खिलाने से शरीर में जहर फैल सकता है. इसलिए उसने युवती को अनचाहे गर्भ से मुक्ति का झूठ बोलकर जहरीला पदार्थ दे दिया. जिसे खाने के बाद युवती की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने शव को कुएं में फेंक दिया और फरार हो गया. 

आरोपी को जेल भेजने की तैयारी

मामले में पुलिस ने कहा है कि आरोपी ने अपना जुर्म कर लिया है. उस पर पोक्सो और हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement