मिलिट्री स्कूल के शिक्षक के द्वारा 10वीं कक्षा के दो छात्रों के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. घटना महाराष्ट्र के बुलढाना की है. जहां पीड़ित छात्रों ने अपने परिजनों को बताया था कि परीक्षा में फेल करने का डर दिखाकर उनके साथ शिक्षक ने गलत काम किया है. मामले में पुलिस थाने में शिकायत की गई. वहीं, आरोपी शिक्षक फरार है.
हैरान करने वाला यह मामला बुलढाना जिले के कोलवड गांव के मिलिट्री स्कूल का है. बताया गया कि स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों के साथ उनके शिक्षक ने कुकर्म किया. अपने साथ हुए गलत काम की जानकारी पीड़ित छात्रों ने परिवार वालों को दी थी.
परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
बच्चों के साथ हुई इस घटना के परिवार के लोग हैरान रह गए थे. इसके बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से संंपर्क किया और पुलिस थाने में जाकर स्कूल के शिक्षक द्वारा बेटों के लैंगिक शोषण होने की शिकायत दर्ज कराई थी. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया था.
मगर, जब तक पुलिस आरोपी शिक्षक तक पहुंच पाती, उसके पहले ही वह फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो और विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
एग्जाम में फेल करने की देता था धमकी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिक्षक छात्रों को एग्जाम और प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी देकर उनके साथ गलत काम किया करता था. ऐसा उसने कई बार किया था. तब जाकर पीड़ित छात्रों ने शिक्षक के बारे में अपने घर वालों को बताया.
आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें
पुलिस अधिकारी सचिन कदम का कहना है कि रविवार शाम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि मिलिट्री स्कूल के शिक्षक ने 2 छात्रों के साथ लैंगिक अत्याचार किया है. आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश के लिए 2 टीम बनाई गई हैं. जल्द ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.