महाराष्ट्र के नागपुर में दो साल पहले 16 साल की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप होने के बाद अब उसकी मौत हो गई है. लंबी बीमारी के बाद 5 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी. बता दें कि नवंबर 2021 में उसके साथ कई लोगों ने चाकू की नोक पर गैंगरेप किया था. हालांकि उसके मौत की पुष्टि अधिकारियों ने आज की है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवंबर 2021 में सामूहिक बलात्कार की शिकार 16 वर्षीय लड़की की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई है. एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि उस मामले में उसके कथित प्रेमी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
उन्होंने कहा, गैंगरेप के इस केस में 60 दिनों के भीतर आरोप पत्र दायर किया गया और मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान लड़की ने अपने पिता को खो दिया. वो अपनी मां से अलग हो चुकी थी. सुधार गृह रहने के दौरान ही उसे दो महीने पहले कुछ बीमारी हो गई थी.
अधिकारी ने बताया कि वह बीमार होने के बाद अपने घर लौट आई थी और 5 दिसंबर को उसकी मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि इस साल जनवरी में अदालत परिसर में कथित तौर पर धमकी मिलने के बाद वो बहुत दुखी और तनाव में थी.