scorecardresearch
 

4 दिन तक फ्लैट में मां की लाश के साथ रहा बच्चा, किसी को नहीं हुई खबर, जब खोला दरवाजा...

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 14 साल का एक नाबालिग बच्चा 4 दिन तक फ्लैट में अपनी मां की लाश के साथ रहा और किसी को खबर तक नहीं हुई. फ्लैट से जब बदबू आने लगी तो लोगों ने इसकी शिकायत की जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस जब फ्लैट में पहुंची तो महिला का शव सड़ चुका था और बेटा वहीं बैठा हुआ था. महिला की मौत किसी बीमारी से हुई थी.

Advertisement
X
घर में मृत मिली 39 साल की महिला. (Representational image)
घर में मृत मिली 39 साल की महिला. (Representational image)

महाराष्ट्र में मुंबई से सट ठाणे में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. एक 14 साल का बेटा चार दिन तक अपनी मां के शव के साथ फ्लैट में अकेला रह रहा था और किसी को इसकी खबर तक नहीं थी. आसपास के लोगों को इसकी भनक तब लगी जब शव के सड़ने से फ्लैट के बाहर बदबू आने लगी.

Advertisement

न्यूज ऐजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ठाणे में एक 14 साल के लड़के ने अपनी मां के शव के साथ चार दिन बिताए. रिपोर्ट के मुताबिक कल्याण इलाके में एक आवासीय परिसर में 44 साल की महिला की उनके फ्लैट में मौत हो गई लेकिन उस वक्त किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली. मामला तब सामने आया जब पड़ोसियों ने इमारत में दुर्गंध आने की शिकायत की.

इस शिकायत के बाद जब बुधवार को चौकीदार और पड़ोसी बदबू के बारे में पूछने के लिए फ्लैट में गए तो लड़के ने दरवाजा खोला. वहां की हालत और महिला के शव को देखकर लोग चौंक पड़े और उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि उन्हें फ्लैट में लड़के की मां का क्षत-विक्षत शव मिला.

Advertisement

14 साल के उस नाबालिग लड़के की पहचान ऑल्विन डेनियल के रूप में हुई जबकि उसकी मां जिसका शव फ्लैट में पाया गया उसकी शिनाख्त सिल्विया डेनियल (उम्र- 44) के रूप में हुई है. 

मृतक महिला के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की मौत किसी बीमारी से हुई है और उसे इसमें किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है. बेटे के बयान के बाद खड़कपाड़ा पुलिस ने महिला की आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है,जिसमें लड़के के पिता का कोई जिक्र नहीं है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement