तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के बेटे के खिलाफ एक छात्र के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, महिंद्रा यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक छात्र के साथ दो लोगों ने पिटाई की थी. इसी मामले की शिकायत यूनिवर्सिटी की ओर से की गई थी.
कुमार के बेटे पर आरोप है कि उसने इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्र के साथ महिंद्रा यूनिवर्सिटी के परिसर में पिटाई की थी. बताया जा रहा है कि छात्र को यह आरोप लगाकर पीटा था कि उसने दोस्त की बहन के साथ 'दुर्व्यवहार' किया है. इसको लेकर बीजेपी अध्यक्ष के बेटे ने छात्र को थप्पड़ मारे थे. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस मामले को लेकर संस्थान की Disciplinary Committee के प्रमुख ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के बेटे के खिलाफ डुंडीगल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया था.
वहीं फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने इस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, मुझे लगा कि इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन के बेटों उदय हुसैन के दिन खत्म हो गए हैं और अब उनका पुनर्जन्म हुआ है.
I thought the days of Iraq dictator #Saddam ‘s like sons #UdayHussein were over and now he is reincarnated as @bandisanjay_bjp ‘s son #bhageerqth who as a son YUCKED his FATHER pic.twitter.com/Btzfc4i8ya
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 17, 2023
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की जांच
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा कि यूनिवर्सिटी की Disciplinary Committee चीफ की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल चल रही है.
पुलिस ने महिंद्रा यूनिवर्सिटी में हुई मारपीट के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के बेटे भागीरथ व एक अन्य के खिलाफ धारा 341, 323, 504, 506 आर/डब्ल्यू 34 के तहत कार्रवाई की है.