scorecardresearch
 

मैंने किडनैपर से शादी कर ली है..., पिता के सामने किडनैप हुई लड़की ने जारी वीडियो में किया दावा

तेलंगाना के राजन्ना सिरिसिला जिले में एक लड़की को उसके पिता के सामने किडनैप कर लिया गया. बताया जा रहा है कि लड़की अपने पिता के साथ मंदिर गई थी, उसी दौरान रास्ते में कार सवार बदमाशों ने उसे किडनैप कर लिया. वहीं इस केस में नया ट्विस्ट आ गया है. एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें लड़की ने दावा किया है कि उसने किडनैपर से शादी कर ली है.

Advertisement
X
पिता के सामने किडनैप हुई लड़की का सामने आया वीडियो.
पिता के सामने किडनैप हुई लड़की का सामने आया वीडियो.

तेलंगाना के हैदराबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की को उसके पिता के सामने किडनैप कर लिया गया. घटना के बाद आसपास इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के राजन्ना सिरिसिला जिले में एक लड़की अपने पिता के साथ मंदिर गई थी. उसी दौरान कुछ युवकों ने उसका पीछा किया. बदमाश को देख लड़की ने भागना चाहा, लेकिन बदमाश ने उसे पकड़कर जबरन कार में बैठा लिया.

यहां देखें Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की को जबरन कार में बैठा लेने के बाद बदमाश भागने लगते हैं, वहीं लड़की के पिता ने कार का पीछा भी किया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

जारी वीडियो में लड़की ने किया ये दावा

इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें पीड़िता ने दावा किया है कि उसने किडनैपर से शादी कर ली है. इस मामले में एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पीड़िता कह रही है कि हमारी शादी एक साल पहले हुई थी, चूंकि मैं तब नाबालिग थी, इसलिए मेरे माता-पिता ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया. परिजनों ने मेरे पति के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. अब हम बालिग हैं तो हमने शादी कर ली. लड़की ने कहा है कि मेरे पति के दलित होने के कारण मेरे परिजन अब भी आपत्ति जता रहे हैं.

Advertisement

आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस, जल्द होंगे अरेस्ट

इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि लड़की अपने पिता के साथ रोज मंदिर में पूजा करने जाती थी. यह बात आरोपियों को पता थी. आज जब लड़की पिता के साथ मंदिर गई तो बदमाशों ने लड़की का पीछा किया. इसी बीच रास्ते में लड़की के पिता के सामने उसका अपहरण कर लिया.

पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद हमने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में टीम गठित की गई है. आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement