scorecardresearch
 

एवरेस्ट पर चढ़ने का था सपना, पैसे जोड़ने के लिए करने लगा चोरी... फ्लाइट से जाकर वारदात को देता था अंजाम

केरल पुलिस ने 23 साल के युवक को तीन घरों से गहने चोरी करने के आरोप में तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक उमा प्रसाद तेलंगाना के खम्मम का रहने वाला है. उसने चोरी की तीन वारदातों को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अंजाम दिया.

Advertisement
X
तीन घरों से चोरी के आरोप में गिरफ्तार उमा प्रसाद
तीन घरों से चोरी के आरोप में गिरफ्तार उमा प्रसाद

23 साल का एक युवक एवरेस्ट फतह करना चाहता था. लेकिन एवरेस्ट पर चढ़ने के सपने को पूरा करने के लिए उसे बहुत सारे पैसों की जरूरत थी. ऐसे में उसने पैसा इकट्ठा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. शख्स एवरेस्ट पर तो नहीं चढ़ पाया, लेकिन जेल जरूर पहुंच गया. ये पूरा मामला केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम का है. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल पुलिस ने 23 साल के युवक को तीन घरों से गहने चोरी करने के आरोप में तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक उमा प्रसाद तेलंगाना के खम्मम का रहने वाला है. उसने चोरी की तीन वारदातों को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अंजाम दिया. उमा प्रसाद मई से जून तक एक महीने एक होटल में ठहरा. वह दिन में होटल के आसपास ऑटो रिक्शा से घूमकर रेकी करता था और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देता था. वह ऐसे घरों को अपना टारगेट बनाता था, जिनमें ताला लगा हो. युवक का दावा है कि उसका सपना माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का था. इसके लिए उसे ढेर सारे पैसे की जरूरत थी. ऐसे में वह चोरी की वारदातों को अंजाम देना लगा. 

Advertisement

एक ही तरह से तीन घरों में की चोरी

पुलिस के मुताबिक, उमा प्रसाद रात में टारगेट किए घरों पर जाता था और कटर की मदद से ताले तोड़कर या खिड़कियों की जाली काटकर घर में घुसता था. इसके बाद चोरी करता था और फरार हो जाता था. उसने तीन घरों में एक ही तरह से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. उमा प्रसाद ने सबसे पहले 17 जून को एक घर से 30 हजार रुपये के गहने चुराए. इसके बाद उसने दूसरे घर से 5 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ किया. इतना ही नहीं उसने चोरी की तीसरी वारदात को 28 जून को अंजाम दिया, जहां उसने 50 हजार रुपये के गहने चुराए. 

ऐसे आया गिरफ्त में

चोरी की तीन शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की. सबसे पहले पुलिस ने इन घरों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस को तीनों घरों के पास लगे सीसीटीवी में एक ही शख्स यानी उमा प्रसाद नजर आया. इसके बाद पुलिस ने और सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि वह ऑटोरिक्शा से इन घरों के पास पहुंचा था. इसके बाद पुलिस ने इन ऑटो रिक्शा चालकों से पूछताछ की. 

ऑटो रिक्शा चालक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने शख्स को होटल में छोड़ा था. इसके बाद पुलिस होटल में पहुंची और स्टाफ को सीसीटीवी फुटेज दिखाए. होटल स्टाफ ने बताया कि उमा प्रसाद नाम का शख्स उनके होटल में एक महीने तक ठहरा था. लेकिन 1 जुलाई को ही उसने होटल खाली कर दिया. तब उमा प्रसाद ने होटल स्टाफ से एयरपोर्ट जाने की बात कही थी. 

Advertisement

पुलिस को होटल से मिली उमा प्रसाद की आईडी से पता चल गया था कि वह तेलंगाना का है. ऐसे में पुलिस ने 1 जुलाई को हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट के बारे में जानकारी जुटाई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि उसने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी है. कुछ दिन बाद एयरलाइन कंपनी ने पुलिस को बताया कि उमा प्रसाद ने 5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम की फ्लाइट बुक की है. इसके बाद जैसे ही वह तिरुवनंतपुरम पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

तेलंगाना में भी दर्ज हैं चोरी के कई मामले

जांच में पता चला है कि उसके खिलाफ तेलंगाना में भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं. वह 16 साल की उम्र से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. पुलिस के मुताबिक, उमा प्रसाद ने माउंटेनियरिंग के कई कोर्स भी किए हैं. पूछताछ में उसने बताया कि वह माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के अपने सपने को पूरा करने के पैसे इकट्ठा करना चाहता था, इसलिए चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा. 

 

 

Advertisement
Advertisement