तेलंगाना में मंत्री श्रीनिवास गौड़ के PA के बेटे अक्षय कुमार ने आत्महत्या कर ली है. उस पर सरकारी स्कीम के नाम पर लोगों से वसूली करने का आरोप लग रहा था. पुलिस को कोंदापुर में अक्षय का शव पंखे से लटका मिला है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह आठ बजे अक्षय ने आत्महत्या की.
क्यों की गई आत्महत्या, क्या विवाद?
जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय, तेलंगाना सरकार के पर्यटन और आयकर मंत्री श्रीनिवास गौड़ के पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहा था, दो महीने पहले उस पर आरोप लगा था कि राज्य सरकार की डबल बेडरूम फ्लैट वाली स्कीम के नाम पर वो कुछ लोगों से पैसे वसूल रहा था. उस मामले में उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी. हाल ही में कुछ दिन पहले ही अक्षय निजी कंपनी में नौकरी के लिए हैदराबाद आया हुआ था. वो अपनी बहन के घर में रह रहा था. लेकिन सोमवार सुबह उसने अपनी बहन के घर पर ही आत्महत्या कर ली है.
सुसाइड नोट मिला या नहीं?
अब किस वजह से ये आत्महत्या की गई, आखिर क्यों अक्षय ने इतना बड़ा कदम उठाया, पुलिस इस पहलू की जांच कर रही है. सिर्फ इतनी जानकारी है कि दो महीने पहले अक्षय पर सरकारी स्कीम के नाम लोगों से वसूली करने का आरोप लगा था. लेकिन अब क्या उसी विवाद की वजह से उसने सुसाइड किया, ये अभी स्पष्ट नहीं है. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं, इसे लेकर भी जानकारी सामने नहीं आई है. अभी इस समय पुलिस का पूरा फोकस जांच करने पर है, मीडिया के सामने कोई बयान जारी नहीं किया जा रहा है. मंत्री श्रीनिवास गौड़ ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.