scorecardresearch
 

लंबे बांस के सहारे मंदिर की छत से घुसे चोर, 4 किलो चांदी के जेवर चोरी, घटना CCTV में कैद

मंदिर में तैनात चौकीदार और पुजारी को चोरों के आने और ताला तोड़कर चोरी कर वापस भागने का पता नहीं लगा. सुबह आरती के समय चोरी के पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.
पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काली माता मंदिर में छत के रास्ते घुसे चोर
  • पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
  • 10 दरवाजों को पार करके चोरी कर वापस छत के रास्ते फरार

हरियाणा के सोनीपत में चोर अब भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे हैं. काली माता मंदिर में छत के रास्ते घुसे चोर करीब चार किलो चांदी के छत्र और आभूषण चोरी कर ले गए. चोर लंबे बांस के सहारे मंदिर की छत पर पहुंचे और 10 दरवाजों को पार करके चोरी कर वापस छत के रास्ते ही फरार हो गए. 

Advertisement

इस दौरान मंदिर में तैनात चौकीदार और पुजारी को चोरों के आने और ताला तोड़कर चोरी कर वापस भागने का पता नहीं लगा. सुबह आरती के समय चोरी के पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. बांस के सहारे मंदिर में घुसने और चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. 

दरअसल, कामी रोड पर काली माता का मंदिर है. मंदिर की भक्तों में बड़ी मान्यता है. मंदिर में दूर-दराज से भक्त दर्शन के लिए आते हैं. रविवार को मंदिर का वार्षिकोत्सव होने के चलते साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. इसके चलते मंदिर में अंदर सीढ़ियां छत से लगी हुई थीं. पुजारी और चौकीदार रात को मंदिर में ही रहते हैं.

रात में चोर चोरी के लिए कहीं से लंबा बांस ले आए और उसके सहारे मंदिर की छत पर पहुंच गए. छत से सीढ़ियों के सहारे मंदिर के अंदर प्रवेश कर गए और मुख्य द्वार का ताला तोड़ लिया. मुख्य द्वार के बाद चोरों ने एक-एक कर दरवाजे पार किए और अंदर तक पहुंच गए. वहां से चोरों ने काली माता का एक किलो चांदी का मुकुट और सवा दो किलो चांदी का छत्र चोरी कर लिया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

वहीं, माता की छोटी मूर्ति का 250 ग्राम चांदी का छत्र भी चोरी कर लिया गया. इसके अलावा मूर्तियों के शृंगार के आभूषण भी चोरी कर लिए. चोर करीब चार किलो चांदी के आभूषण व छत्र लेकर वापस छत के रास्ते ही भाग गए. यही नहीं चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जांच अधिकारी चांद सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement